-तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने चेताया समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही नहीं होगी बर्दास्त
-कुल 116 प्रार्थना पत्रों में से मात्र 12 का हुआ निस्तारण
मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे की अध्यक्षता में चुनार तहसील में तहसील दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। तहसील दिवस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहां कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग से संबधित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शतप्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। इसमे किसी भी प्रकार की उदाशीनता बर्दास्त नहीं की जायेगी तथा दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहां कि जिला स्तरीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण उसी दिन अपने टीम भेजकर स्थलीय निरीक्षण कर समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी पिछले तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के रजिस्टर को देखा तथा प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के आख्या को तहसील में उपलब्ध कराने का निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे में तहसील दिवस अवसर पर जनता के समस्याओं को स्वयं सुनते हुए उनके गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के लिए सम्बन्धित अध्किारी को कड़े निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहां कि वे यह सुनिश्चित करे कि उनके तहसील अन्तर्गत कही सार्वजनिक तालाब, चकरोड एवं अन्य सरकारी सम्पत्तियों पर किसी भी दशा में अवैध कब्जा न होने पाये। इस मौके पर कुल 116 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 12 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष को निस्तारण के लिए संबन्धित विभाग के अधिकारी को सौपा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी विधू गुप्ता, इत्यादि सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
*************************************************************************************************************** Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook