Ads (728x90)

-लालगंज, मड़िहान व सदर तहसील के प्रभावित लोगों में बटेगी राशि

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले के तीन तहसीलों में पिछले दिनों आई बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को मुआवजा देने के लिए शासन ने 68 लाख 27 हजार रूपये अवमुक्त किया है। शासन से धनराशि मिलने के बाद जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने लालगंज, मड़िहान व सदर तहसील को पैसा भेजवा दिया है। शासन से मिले मुआवजा राशि में किसी प्रकार का बंदरबाट न होने पाये। इसके लिए उपजिलाधिकारी की निगरानी में तहसील प्रशासन दौरान प्रभावित लोगों के खाते में राशि भेजवाया जायेंगा। बताते चले कि बिते 5 जुलाई को मूसलाधार बारिश के चलते जिले के लालंगज, मड़िहान व सदर तहसील क्षेत्र के कई इलाको में स्थित नदियों में बाढ़ आ गया था। बाढ़ के पानी से आस-पास के कई गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। जिससे काफी जनधन की हांनि हुई थी। बाढ़ के दौरान लालगंज तहसील क्षेत्र सार्वधिक प्रभावित रहा। इसी प्रकार लेहडिया गांव व सेमरा प्रताप सिंह गांव बाढ़ की चपेट में आ गया था। जहां छः लोग बाढ़ के पानी से बह गये थे। उनमें से दो की जान बचा ली गयी थी जबकि चार की मौत हो गई थी। भारी बारिश के चलते तकरीबन 200 मकान जमीदोज हो गये थे। प्राकृतिक आपदा की चपेट में आकर प्रभावित हुए लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी ने तीनों तहसील के उपजिलाधिकारी से प्रभावित लोगों की सूची मांगी थी। जिसे उपलब्ध कराने पर शासन को भेजा गया था। जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने बताया है कि शासन से प्राप्त हुए राशि में 34 लाख रूपये मड़िहान तहसील को, 35 लाख 17 हजार लालगंज व 3 लाख 10 हजार रूपये सदर तहसील को प्रदान किया गया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger