Ads (728x90)


मुंबई - घाटकोपर स्थित रमाबाई नगर में जॉयमॅक्स इस स्कुल के २ विद्यार्थीनी के सर पर नारियल गिरने से घायल हुवे है. आज सुबह ९ बजे के दरम्यान स्कुल सुरू होने के समय यह घटना घटी. राजावाडी अस्पताल में उपचार करने के बाद उन्हें छोड़ा गया.

बता दे की घाटकोपर स्थित रमाबाई नगर में जॉयमॅक्स स्कुल के छतपर नारियल का पेड़ है. उसके उपर नारियल गिरने से २ विद्यार्थीनी घायल हुई है, फराह सलीम सय्यद (५) और प्रणाली अनिल मोरे (५) यह दोनों सिनियर केजी की विद्यार्थीनींची का नाम है. दोनों के उपर राजावाडी अस्पताल में उपचार किया गया.


यह घटना आज सुबह ९ बजे के आस पास स्कुल सुरू होने के बाद यह घटना घटी. यह दोनों लडकी क्लास में बेठी थी. सौभाग्य से वह दोनों ही थोड़े में बची. पिछले सप्ताह में चेंबूर में नारियल का पेड़ गिरने से एक महिला की मृत्यु हुयी थी. उसके बाद थाना में एक वकिल का पेड़ शरीर पर गिरने से मृत्यू हुई थी. इस मामले में नारियल पेड़ के मालिक सुरेश शेखर पुजारी (३५) के उपर लापरवाही का अपराध दर्ज किया गया है, पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger