भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन
भिवंडी। शांतीनगर पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत भिवंडी शहर के टेमघर स्थित अपने मायके के घर भाई के साथ रहने वाली 62 वर्षीय महिला घर में सोरही महिला का गला रेत कर निर्मम हत्या करने की घटना मंगलवार के दिन घटित हुई है .पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत महिला गदीनी उर्फ गंगुबाई म्हात्रे नामक हत्या प्रकरण में मृत महिला का भाई अकुंश चौधरी फरियाद पर शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका गंगुबाई का लडका संतोष जब एक वर्ष का था तब उंबर्डे ( कल्याण ) स्थित पति को छोड़कर मायके अपने पिता के घर भाई के साथ रहती थी .सुबह घर के परिवार सुबह 6 बजे के समय उठे तो देखा कि घर के पिछले भाग के पडवी में गंगुबाई का खून में लतपथ मृतदेह पडा है और .उक्त घटना देखते ही स्थानिकों ने शांतीनगर पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर जाधव, सहायक पुलिस आयुक्त सैफन मुजावर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा कर मृतदेह पोस्ट मार्टम हेतु भिवंडी के स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में पहुंचाया .इसके बाद ठाणे से श्वान पथक को जांच के लिए घटनास्थल पर लाया गया जिसके द्वारा जांच शुरू कर दिया गया है . मृत गंगुबाई का लडका संतोष ( 34) जो षाढी एकादशी पर्व के लिए पंढरपूर स्थित गया है इसके वापस आने के बाद पुलिस हत्या का कारण समझ नहीं पाई है पुलिस परिवार के माध्यम से गहन पूछताछ कर रही है . वहीं दोपहर के समय भिवंडी पुलिस उपायुक्त उपायुक्त मनोज पाटील भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने परिवार के साथ भेट करते हुए घटने की जानकारी प्राप्त की . परंतु हत्या किस कारण हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है .
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
भिवंडी। शांतीनगर पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत भिवंडी शहर के टेमघर स्थित अपने मायके के घर भाई के साथ रहने वाली 62 वर्षीय महिला घर में सोरही महिला का गला रेत कर निर्मम हत्या करने की घटना मंगलवार के दिन घटित हुई है .पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत महिला गदीनी उर्फ गंगुबाई म्हात्रे नामक हत्या प्रकरण में मृत महिला का भाई अकुंश चौधरी फरियाद पर शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका गंगुबाई का लडका संतोष जब एक वर्ष का था तब उंबर्डे ( कल्याण ) स्थित पति को छोड़कर मायके अपने पिता के घर भाई के साथ रहती थी .सुबह घर के परिवार सुबह 6 बजे के समय उठे तो देखा कि घर के पिछले भाग के पडवी में गंगुबाई का खून में लतपथ मृतदेह पडा है और .उक्त घटना देखते ही स्थानिकों ने शांतीनगर पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर जाधव, सहायक पुलिस आयुक्त सैफन मुजावर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा कर मृतदेह पोस्ट मार्टम हेतु भिवंडी के स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में पहुंचाया .इसके बाद ठाणे से श्वान पथक को जांच के लिए घटनास्थल पर लाया गया जिसके द्वारा जांच शुरू कर दिया गया है . मृत गंगुबाई का लडका संतोष ( 34) जो षाढी एकादशी पर्व के लिए पंढरपूर स्थित गया है इसके वापस आने के बाद पुलिस हत्या का कारण समझ नहीं पाई है पुलिस परिवार के माध्यम से गहन पूछताछ कर रही है . वहीं दोपहर के समय भिवंडी पुलिस उपायुक्त उपायुक्त मनोज पाटील भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने परिवार के साथ भेट करते हुए घटने की जानकारी प्राप्त की . परंतु हत्या किस कारण हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है .
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook