Ads (728x90)


शिशु को पोलियो खुराक पिलाते डीएम जगदीश प्रसाद

-बस स्टाप व सीएचसी के बूथ का किया निरीक्षण

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। पल्स पोलियो महा अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई। वहीं जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद ने लाल फीता काटकर जिला अस्पताल के बूथ का शुभारंभ किया।

रविवार को आयोजित पल्स पोलियो अभियान को लेकर जगह-जगह बूथ लगाकर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बस स्टाप, रेलवे स्टेशन व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विनोद दीक्षित अस्पताल के बूथ का सघन निरीक्षण कर अभियान की सफलता के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महा अभियान में एक भी बच्चा पोलियो खुराक से छूट न पाए। मलिन बस्तियों, ईंट भट्टों व अन्य घुमंतू तरीके से रहने वाले लोगों के पास पहुंचकर उनके पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा जरूर पिलाएं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पचैरी ने कहा कि पोलियो महा अभियान को लेकर जनपद में 829 बूथ बनाए गए हैं। जहां 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान में लगी टीमों द्वारा 3 जुलाई से 8 जुलाई तक घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद भी कोई बच्चा छूट जाता है तो 10 जुलाई 17 को विशेष बी टीम द्वारा दवा पिलाई जाएगी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. सीपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर चन्द्रा सहित अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger