Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  भिवंडी-वसई रेल मार्ग स्थित जूचंद्र रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात युवती का ट्रेन से कटा हुआ शव रेल पटरियों के मध्य से आरपीएफ पुलिस नें वसई मेमो ट्रेन गार्ड की सूचना पर कब्जे में लिया है. जीआरपी द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेजा जहां से कल्याण स्थित रुक्मिणी हास्पिटल में शव को रखा गया है. युवती की शिनाख्त जीआरपी के लिए मुसीबत बनी हुई है. जीआरपी नें अज्ञात मृतका की शिनाख्त करने के लिए अपील जागरूक नागरिकों से की है. जीआरपी दुर्घटना का मामला दर्ज कर विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है.
> जीआरपी यूनिट भिवंडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शनिवार 22 जुलाई को सुबह लगभग साढ़े 7 बजे भिवंडी-वसई रेल मार्ग पर वसई-जूचंद्र स्टेशन के मध्य रेल किमी 70/80 के पास पटरियों के मध्य लगभग 24 वर्षीय युवती का नंगधडंग सिर विहीन शरीर पड़े होनें की सूचना वसई मेमो ट्रेन गार्ड द्वारा भिवंडी आरपीएफ चौकी को दी गई थी. सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची व मृतका का शरीर व झाड़ियों में पड़ा सिर उठाकर कब्जे में लिया. जीआरपी के अनुसार, लगभग 24 वर्षीय मृतक युवती का कद 5 फिट 2 इंच, रंग गोरा एवं काला रंग का टाप व लेगिंग पहने हुए थी जो ट्रेन की चपेट में आकर जगह-जगह फट गया है. मृतका द्वारा पहने गये टाप पर हाथ के ऊपर सुनहरा पट्टा बना हुआ है. जीआरपी नें रुक्मिणी अस्पताल में रखे शव की शिनाख्त किये जानें की अपील जागरूक नागरिकों व रेल यात्रियों से की है. मामले की जांच जीआरपी महिला जमादार रघतवान कर रही हैं.

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger