Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी।  भिवंडी शहर महानगरपालिका प्रशासन अनेक कारणों वश चर्चा में बनी हुई है जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि इस समय मनपा कर वसूली विभाग में व्याप्त मनमाना कार्यभार प्रकाश में आया है जो मालमत्ता धारक को चालू वर्ष सन २०१७ - १८ का आर्थिक वर्ष का गृह कर भरने के बावजूद मालमत्ता धारक को पुनः बकाया कर का नोटिस भेजा है। उक्त प्रकार के अनियमित कार्यभार करने से मालमत्ता धारकों में खलबली मची हुई है .भिवंडी महानगरपालिका प्रभाग समिती क्र. १अंतर्गत नागांव ,गायत्रीनगर स्थित मालमत्ता धारक अनंता सखाराम पाटिल ने अपने मालमत्ता क्रमांक २१ / ८ / १ / जी १० एवं २१ / ८ / १ / जी ११ इस मालमत्ता का चालू आर्थिक वर्ष के सन २०१७ - १८ तक का भुगतान किया है. गृह कर का भुगतान की गई पावती भी इनके पास है .इस प्रकार के मनमाने कार्यभार के चलते मनपा करनिर्धारक व संकलन अधिकारी वंदना गुलवे के हस्ताक्षर से आर्थिक वर्ष २०१७ - १८ के मालमत्ता कर आकारणी ५ हजार ३१२ रुपया का बकाया कर होने की नोटिस भेजी गई है . इस प्रकार का बकाया कर का नोटिस हाथ में आते ही अनंता पाटिल ने तत्काल उपायुक्त विनोद शिंगटे से भेट कर सत्य परस्तिथि से अवगत कराया जिसे उपायुक्त ने प्रशासन से गल्ती होने की बात स्वीकार किया और नोटिस रद्द करने के लिए आश्वस्त किया है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger