Ads (728x90)


ओवरब्रिज निर्माण को लेकर क्रासिंग पर लगता जाम


कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। तिर्वा क्रासिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज को लेकर जहां एक ओर तिर्वा रोड खस्ताहाल हो चुका है। वहीं रेलवे गेट बंद होने पर जीटी रोड पर जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं आए दिन घटनाएं होने के बाद भी राहगीर बंद गेट से गुजरने के लिए विवश हैं।

गौरतलब है कि गत वर्ष से निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भले ही अंतिम चरणों में हो, लेकिन बरसात व निर्माण कार्य के चलते तिर्वा रोड से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। भारी कीचड व ऊबड खाबड सडक पर जलभराव व कीचड होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। वहीं आए दिन घटनाएं होने के बाद भी रेलवे गेटमैन द्वारा कडाई नहीं बरती जा रही। जिस कारण गेट बंद होने पर भी ट्रेन आने तक लोग ट्रैक से गुजरते रहते हैं। जिस कारण कभी भी बडा हादसा हो सकता है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger