Ads (728x90)

भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन


भिवंडी। भिवंडी तालुका अंतर्गत आनगाँव निवासी कक्षा 12 वीं में शिक्षारत लंगडी स्पर्धा खिलाड़ी रेहान शेख की आकस्मिक मृत्यु हो गई है. मौत का कारण अज्ञात बताया जाता है. खिलाड़ी की असमय हुई मौत से परिजनों सहित साथी खिलाडियों, प्रशिक्षक में भारी शोक व्याप्त है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र स्थित आनगाँव निवासी लंगडी खिलाड़ी रेहान शेख (17) तमाम अभावों के बावजूद कक्षा 9वीं से ही लंगडी स्पर्धा में बढ़-चढ़कर भाग लिया करता था. खिलाड़ी रेहान शेख नें कुशल खेल प्रतिभा की बदौलत ही 2017 में नेपाल में हुई लंगडी स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए ठाणे जिला का गौरव बढ़ाया था. अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय मंचों पर भी खिलाड़ी शेख द्वारा ठाणे जिला का कुशलता से प्रतिनिधित्व कर कई अहम पुरस्कार प्राप्त किये गये थे. भारतीय लंगडी संघ द्वारा प्रतिभावान लंगडी खिलाड़ी रेहान शेख का चुनाव नेपाल में होनें वाली स्पर्धा हेतु किया गया था जिसकी तैयारी वह प्रशिक्षक सागर भोईर के साथ किये जानें में जुटा था. कुशल खिलाड़ी रेहान शेख की असमय आकस्मिक मौत से समूचे क्षेत्र सहित परिजनों में शोक व्याप्त हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger