Ads (728x90)

मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज, सन्तोष देव गिरी



मीरजापुर। एक रूपया का सिक्का चलन में होने के बावजूद दुकानदारों द्वारा न लिये जाने से ग्राहक परेशान नजर आ रहे है। इसी तरह बार-बार दुकानदारों द्वारा इंकार से परेशान एक ग्राहक ने दुकानदार के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। थाना कोतवाली चुनार के दरगाह शरीफ में एक दुकानदार द्वारा रूपये का सिक्का न लेने पर ग्राहक ने कोतवाली में दुकानदार के खिलाफ तहरीर दिया है। जानकारी के अनुसार दरगाह शरीफ निवासी रईस पुत्र याशिन की जनरल स्टोर की दुकान दरगाह शरीफ में स्थित है। उसी मुहल्ले का ग्राहक जैनुल आब्दीन अपनी छोटी बच्ची को लेकर दुकान पर पहुंचा और 20 रूपये का एक पैकेट बिस्कुट खरीदा और दुकानदार को पैसा दिया। जिसमें 3-4 एक रूपये का सिक्का भी था। इस पर दुकानदार ने एक रूपये का सिक्का लेने से इंकार कर दिया। जैनुल आब्दीन ने कई बार सिक्का लेने के लिए समझाया और बताया एक रूपये का सिक्का बंद नहीं हुआ है। लेकिन दुकानदार उसकी बात अनसुनी कर सिक्का लेने से इंकार कर दिया और सिक्का वापस करने लगा। इसके बाद भी जब उन्होंने सिक्का वापस नहीं लिया तो दुकानदार ने सिक्कों को दुकान के बाहर फेक दिया और बिस्कुट का पैकेट हाथ से छिन लिया। साथ ही कहा कि आइन्दा एक रूपये का सिक्का लेकर मत आना। घटना से नाराज जैनुल आब्दीन ने चुनार कोतवाली में तहरीर देकर दुकानदार पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। अब देखना यह है कि पुलिस दुकानदार के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger