भिवंडी के विकास के लिए सबको साथ लेकर चलना हमारा संकल्प – प्रशांत लाड
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेनभिवंडी। सोमवार को सायंकल 3 बजे मनपा में कांग्रेस नगरसेवक व नवनिर्वाचित सभागृह नेता प्रशांत लाड ने पदभार ग्रहण किया | इस अवसर पर उपस्थित महापौर जावेद दलवी, उपमहापौर मनोज काटेकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, कांग्रेस गटनेता हलीम अंसारी, पूर्व मंत्री वकार मोमिन, कांग्रेस नेता पप्पू राका, गुरुनाथ टावरे, कृष्ण गोपाल सिंह, हबीबुर्रहमान अंसारी, इकबाल सिद्दीकी, अशफ़ाक खान, हलीम अंसारी , नगरसेवक अरुण राउत, तफज्जुल अंसारी, इसमाईल मिर्ची, शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने, प्रकाश लाड, परवेज खान, कलीम खान, शाहिद मोमिन, महबूब जकी अंसारी, गजानन शेटे,हरिश्चन्द्र लाड सहित अन्य नगरसेवक, कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा प्रशांत लाड के समर्थक भारी संख्या में उपस्थित थे | उक्त अवसर पर सभागृह नेता प्रशांत लाड ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसको मैं पूरी निष्ठा तथा ईमानदारी से सबको साथ लेकर मनपा के कामकाज को चलाने का हर संभव प्रयास करूँगा | भिवंडी शहर का सर्वांगीण विकास तथा नागरिकों की सेवा के लिए मैं काम करता रहूँगा | मेरा पूर्व का अनुभव भिवंडी की जनता के लिए काम आए, यही मेरा प्रयास रहेगा |
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook