Ads (728x90)

भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन



भिवंडी। भिवंडी महानगरपालिका प्रशासन द्वारा गृहकर के साथ पानीकर की वसूली किये जाने का कड़ा विरोध करते हुए शहर के नागरिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने मनपा आयुक्त को लिखित पत्र भेज कर इस तरह की वसूली को रद्द किये जाने की मांग की है | वहीँ मनपा में भाजपा गट नेता निलेश चौधरी ने मनपा प्रशासन द्वारा पानीकर में की गई वृद्धि दर की वसूली को गैरकानूनी तथा जनता पर अन्याय बताते हुए उसे रोकने की मांग मनपा आयुक्त से की है |

 गौरतलब हो कि भिवंडी – निजामपुर शहर मनपा प्रशासन इन दिनों फिर से शहर के संपत्ति व घरों के मालिकों से गृहकर के साथ पानी कर जोड़कर एक साथ रकम की वसूली शुरू की है | जिसका नागरिकों की तरफ से कडा विरोध किया जा रहा है | बता दें कि मनपा चुनाव से पहले महासभा में पारित एक प्रस्ताव का हवाला देकर मनपा प्रशासन शहर के हर उस नागरिक से गृहकर के साथ पानीकर का साल भर का बिल वसूल रही थी | जिसके पास कारखाना, बिल्डिंग, दुकान, मकान तथा झोपड़े का घर नंबर है | मनपा के इस तानाशाही वसूली का नागरिकों द्वारा कडा विरोध किये जाने के बाद तत्कालीन महापौर तुषार चौधरी ने गृहकर के साथ पानीकर की वसूली पर रोक लगा दी थी | चुनाव खत्म होने के बाद नए महापौर के गद्दी पर बैठते ही मनपा प्रशासन ने फिर से गृहकर के साथ साल भर की पानीकर का बिल वसूलना शुरू कर दिया है | जिससे शहर के नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है | जय महाराष्ट्र चालक मालक आटा चक्की यूनियन भिवंडी के अध्यक्ष रामदेव यादव ने मनपा आयुक्त को लिखित निवेदन देकर इसे गरीब जनता पर सीधा अन्याय बताया है | यादव ने पत्र में बताया है कि जिसके दुकान कारखाना तथा चक्की के गाला में नल नहीं लगा है उसके मालिक से जबरन पानीकर क्यों वसूली जा रही है ? यादव ने इस मुद्दे पर बड़ा सवाल उठाते हुए बताया कि नई बस्ती नेहरु नगर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नागरिक सेवा मंडल द्वारा की जाती है | नल कनेक्शन धारक नागरिक सेवा मंडल को पानी का बिल अदा करता है | कल्याण रोड नई बस्ती व नेहरु नगर क्षेत्र में सैकड़ों झोपड़ों में गरीब तथा मजदूर रहते हैं जिनके अधिकाँश लोगों के झोपड़े में नल कनेक्शन नहीं है उनसे भी गृहकर के साथ पानीकर वसूल की जा रही है | और जिन झोपड़ा मालिकों ने नल कनेक्शन लिया है उन्हें मनपा के बिल के साथ साथ नागरिक सेवा मंडल संस्था के पानी का दोहरा बिल भरना पड़ रहा है, यह जनता के साथ जुल्म और अन्याय है | इसी प्रकार नंदलाल तिवारी ने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि झोपड़े की साल भर का गृहकर 5 सौ रूपया है उसमे नल नहीं लगा है | फिर भी उससे साल भर के 15 सौ रुपये पानीकर जबरन वसूली जा रही है | इस तरह शहर की आधी आबादी जो स्लम एरिया में रहती है जिनके घरों में नल कनेक्शन नहीं है उनसे जबरन पानीकर वसूलना जुल्म और अन्याय ही है | मनपा प्रशासन इस तरह की दोहरे मापदंड के काले कानून को बंद कर गृहकर के साथ पानीकर की वसूली तत्काल बंद करनी चाहिए |
 इसी तरह पानी के मुद्दे से जुड़े एक मुद्दे को उठाते हुए मनपा में भाजपा के गट नेता निलेश चौधरी ने मनपा आयुक्त को पत्र लिख कर पानीकर में की गई वृद्धि दर से वसूली किये जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जब महासभा में बढ़ी हुई पानी कर दर का विरोध कर सदस्यों ने पानी दर में की गई वृद्धि के प्रस्ताव को रद्द करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है | फिर मनपा प्रशासन के अधिकारी गैरकानूनी तरीके से पानी की बढ़ोतरी की गई दर से पानी कर कैसे वसूल रहे हैं ? यह वसूली गैरकानूनी है इसपर तत्काल रोक लगाई जाए |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger