Ads (728x90)



19 गोदाम किए सील,केमिकल माफियाओं में मचा हडकंप

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  भिवंडी तालुका क्षेत्र में अवैध रूप से गोदामे निर्माण कर के उसमें अत्यंत ज्वलंत रसायन का अवैध रूप से जमा रखने वाले गोदाम के विरुद्ध पर्यावरण मंत्री रामदास एवं ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए गोदाम क्षेत्र में गत 20 जुलाई को निरीक्षण करने के लिए दौरा किया था .दौरा करने के बाद जिला प्रशासन को गोदाम के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया था। पर्यावरण मंत्री के आदेशानुसार भिवंडी प्रांत अधिकारी डॉ.संतोष थिटे के मार्गदर्शन में महसूल विभाग ने कडक कार्रवाई करते हुए पुर्णा, राहनाल गावं में 19 रासायनिक गोदाम को सील कर दिया है . केमिकल गोदाम के विरुद्ध पर्यावरण मंत्री द्वारा दिए गए कार्रवाई से नागरिकों ने राहत की सांस ली है . भिवंडी तालुका के ग्रामीण भाग में असंख्य गोदाम में गोदाम बडे पैमाने पर अवैध रूप से घातक केमिकल जमा करने के कारण लगने वाली आग तथा उक्त आगजनी से निकलने वाले धुआं का प्रदूषण राहनाल, पुर्णा, वल , दापोडा, गुंदवली ,माणकोली ,कोपर ,काल्हेर ,कशेली ,ओवली स्थित रहवासी बस्ती में परिणाम घातक बना हुआ है, जिसके विरुद्ध नागरिकों ने अभिनय शुरु किया है . इसी प्रकार पूर्व सन 2016 में 465 तथा जुलाई 2017 तक 253 आगजनी की घटना घटित हो चुकी है, वहीं जुलाई महीने में केमिकल गोदाम में आग लगने की चार घटना घटित हुई है .उक्त घटना के संदर्भ में राज्य विधानसभा के मानसून अधिवेशन में प्रश्न उठाए जाने के बाद पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने भिवंडी तालुका में अवैध ज्वलंतशील केमिकल जमा रखने वाले गोदाम के विरुद्ध कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे.खाडीकिनारे मेग्रोव नष्ट कर भरनी करके तथा कुछ गावं से सटे बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बाधकाम कर रहते हैं .उक्त क्षेत्र में पूर्व दस वर्षों से हजारों की संख्या में अवैध रूप से गोदाम निर्माण किया गया है .जबकि उक्त क्षेत्र को काफी समय पूर्व राज्य सरकार ने मुंबई महानगर विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित किया गया है .इस क्षेत्र को नियोजनबद्ध विकास के लिए घोषणा पूर्व में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया है . परंतु मुख्यमंत्री अध्यक्ष हैं (एमएमआरडीए ) महानगर विकास प्राधिकरण नए निर्माण की ओर तथा असंख्य बांधकाम की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं . इसलिए उक्त गोदामाम में बडे पैमाने पर अवैध व्यवसाय शुरू है जिसके विरुद्ध शिकायत मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है .इसी प्रकार कुछ स्थानों पर तथा रहवासी क्षेत्र से सटे अत्यंत ज्वलंतशील रसायन जमा किया जाता है .इससे पूर्व उक्त गोदामों में रसायन स्फोट होकर भयंकर आगजनी की घटना घटित हो चुकी है . उसके बाद से ही स्थानिक एवं जिला प्रशासन ने अवैध गोदाम से आर्थिक लेनदेन के परिणामस्वरूप दुर्लक्ष करने का मामला स्पष्ट हो रहा है .

इसी दरम्यान भिवंडी के नायब तहसीलदार संदीप आवारी के नेतृत्व में मंडल अधिकारी अशोक दुधसाखरे, तलाठी संतोष आगिवले ने राहनाल ग्रामपंचायत सीमांतर्गत सद्गुरू कृपा कंपाउंड स्थित परेश केमिकल के गोदाम में रखे माल का पंचनामा कर गोदाम को सील कर दिया है . नायब तहसीलदार संदीप आवारी ने उक्त कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि , 19 गोदाम के विरुद्ध फौजदारी दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की 133 कलमान्वये उक्त कार्रवाई की गई है . सार्वजनिक उपद्रव दूर करने के लिए यह कार्रवाई हो रही है आगामी कुछ दिनों में गोदाम का निरीक्षण कर और भी बडे पैमाने पर कडक कार्रवाई गोदाम पर होगी उक्त प्रकार का संकेत नायब तहसीलदार ने दिया है।



---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger