Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन भिवंडी


भिवंडी। भिवंडी के धामनकरनाका स्थित प्रसिद्ध गणेशोत्सव की तैयारियों को लेकर मंडल द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भूमि पूजन कर गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है । उल्लेखनीय है कि धामनकरनाका मित्र मंडल एवं स्वाभिमान सेवा संस्था पिछले २९ वर्षों से भिवंडी के गणेश भक्तों को देश के विभिन्न शहरों के प्रसिद्ध मंदिरों की हूबहू प्रतिकृति बनाकर दिखाने का ऐतिहासिक व सराहनीय कार्य करके ठाणे जिला ही नही देश विदेश में अपनी ख्याति बिखेर चुका है । धामनकरनाका इस वर्ष कन्याकुमारी के राक मेमोरियल स्वामी विवेकानन्द मंदिर की प्रतिकृति बना रहा है जिसक शुभारंभ भूमि पूजन करके शुरू कर दिया गया है । मंडल पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये ईकोफ्रेंडली पद्धति से मंदिर की प्रतिकृति तैयार करता है जिसमें बांस ,लकड़ी ,कपडा का प्रयोग करके कलकत्ता के कुशल कारीगरों द्वारा किया जाता है । मंदिर की ऊंचाई लगभग ११५ फुट होगी । मंडल हर वर्ष की तरह गणेशोत्सव की तैयारी शुरू करने से पहले भूमिपूजन करके करते हैं । उक्त अवसर पर संस्था के संस्थापक/ अध्यक्ष संतोष शेट्टी , स्वाभिमान सेवा संस्था के अध्यक्ष राजेश शेट्टी , हंसमुख भाई पटेल , दिलीप पोद्दार , विजय गुज्जा , मोहन बल्लेवार , तारु जाधव , ईश्वर पामू , भास्कर अन्ना , अनिल शेट्टी , प्रथम शेट्टी , प्रफुल्ल तांगडी , बाबू भाई पटेल , भोलानाथ गुप्ता , संजय भोईर , नंदन गुप्ता आदि सहित भारी संख्या में मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger