Ads (728x90)


लखीमपुर खीरी, हिन्दुस्तान की आवाज, मोहम्मद रिजवान

लखीमपुर खीरी के खीरी थाना के अंर्तगत राजापुर से लहरपुर रोड पर खीरी थाने के एक सिपाही महोदय जिनका नाम राज कुमार वर्मा जोकि थाने की गाड़ी से एक मैजिक चालक का पीछा किया और आगे कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया और जाते ही जाते न बात की और सिपाही जी उस मैजिक चलक को दबंगों (गुंडों) की तरह मारने लगे और जब गाड़ी चालक के पूछने पर कि सर क्यों मार रहे हो तो सिपाही जी कह रहे है साले थाने के पास से निकला है पैसे कौन तुम्हारा बाप देगा निकाल 500 रूपये जब गाड़ी चालक ने कहा सर हमारे पास सारे कागज ओके है तब भी किस बात के पैसे इतना पूछने पर सिपाही महोदय ने गाड़ी चालक की फिर से जम के धुलाई कर दी जब सिपाही महोदय से मीडिया द्वारा पूछा गया कि भाई साहब आप क्यों मार रहे है और पैसे किस बात के माग रहे है तो सिपाही महोदय ने कहा कि थाने के पास चेकिंग चल रही थी और इस ड्राइवर ने गाडी नही रोकी असल में पीछे मिडिया कर्मी की गाडी जोकि मैजिक से 10 कदम की स्पीड पर चल रही थी और थाने के पास कोई चेकिंग नही चल रही थी सिपाही झूठ पैसे लेने के लिए झूठ बोल रहा था पीड़ित ड्राइवर ने सिपाही राज कुमार वर्मा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है

वीडियो देखने के लिए लिंक यहा क्लीक करे 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger