मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। राजकीय इण्टर कालेज महुवरियाॅ के प्रांगण से स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गयी। रैली को केन्द्रीय राज्यमंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि एक-एक बच्चे को अभिभावक स्कूल भेजे। उन्होंने उपस्थित अध्यापक व अध्यापिकाओं से कहा कि बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता लायी जाये और बच्चों अच्छी शिक्षा मुहैंया करायी जाये। उन्होंने कहा कि बच्चो की शिक्षा के लिए सरकार विशेष प्रयास कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैंया कराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि बच्चो व उनके माता-पिता को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गयी है। मंत्री ने कहा कि सभी विद्यालयों में अध्यापक व अध्यापिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित हो। उन्हांेने कहा कि समस्त बच्चो को शत-प्रतिशत स्कूल में लाये जाने का प्रयास किया जाये तथा अभिभावाकों को प्रेरित किया जाये वे बच्चें को विद्यालयो में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूरे वर्ष उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करने के उददेश्य से उनके माता-पिता, आभिभावको एवं सामान्य जन को जागरूक करने स्कूल चलो अभियान संचालित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयो में स्कूल चलो अभियान को उत्सव की तरह आयोजन किया जाये। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया कि वे अपने आसपास के सभी बच्चे, जो विद्यालय नहीं जा रहे है, उन बच्चों को तथा उनके माता-पिता को प्रेरित करें। उन्होंने सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं को निर्देशित किया कि अपने से संबंधित विद्यालयों में नामांकन हुएं बच्चों के घर-घर जा कर बच्चों के माता-पिता को उत्साहित करें कि बच्चों को स्कूल भेजे। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे, जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचन्द्र यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, जनप्रतिनिधिगण संबंधित विभाग के अधिकारीगण,सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, विभिन्न विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकागण, विभिन्न विद्यालय से आये छात्र-छात्राएं व स्काउट के बच्चे उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook