भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन
भिवंडी। एम हुसेन। विगत तीन दिनों से हो रही तेज़ बरसात में शहर से सटे भिवंडी तालुका के ग्रामीण भाग के खोणी ग्रामपंचायत क्षेत्र के खाड़ी पार क्षेत्र स्थित एकता चौक के पास एक तीन महला जर्जर इमारत का हिस्सा शनिवार की अल सुबह भरभरा कर ढह गया | संयोगवश सुबह का समय होने के कारण बिल्डिंग के निचले हिस्से की दुकानें बंद थीं, जिससे कोई जनहानि नही हुई | स्थानीय नागरिकों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि उक्त दुर्घटना घटने के पांच घंटे बाद भी भिवंडी तहसीलदार कार्यालय के आपत्ति व्यवस्थापन विभाग को सूचना नही मिल सकी थी | तहसील कार्यालय के आपत्ति व्यवस्थापन विभाग की इस लपरवाही के विरुद्ध नागरिकों ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की है |
गौरतलब हो कि भिवंडी शहर से सटे खोणी ग्रामपंचायत क्षेत्र के खाड़ी पार क्षेत्र स्थित एकता चौक के पास मटरू सेठ नाम की एक पुरानी तीन महला इमारत है | जिसे तीन वर्ष पूर्व एमएमआरडीए व ग्राम पंचायत प्रशासन ने अति धोखादायक इमारत घोषित किया था | इस इमारत में 14 परिवार रहते थे | बिल्डिंग के तल महले पर कुल 10 दुकानें हैं | इमारत को जर्जर घोषित होने के बाद प्रशासन ने नोटिस देकर 12 परिवार से घर खाली करा कर उन्हें रहने के लिए अन्यत्र भेज दिया था | इसके बावजूद दुर्घटना के समय दो परिवार जान हथेली पर लेकर बिल्डिंग में रह रहे थे | जिन्हें खाली करने के लिए बिल्डिंग मालिक की तरफ से दबाव व बातचीत चल रही थी | तीन दिन से हो रही तेज़ बरसात के कारण शनिवार को तड़के इमारत के पहले महले के एक हिस्से की छत व दीवार अचानक भरभरा कर ढह गई | दुर्घटना रात में हुई, इसलिए दुकानें बंद थी | संयोगवश इस दुर्घटना में कोई जनहानि नही हुई | बिल्डिंग में रह रहे 2 परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है | अब बिल्डिंग से दूकान मालिकों को खाली कराने की प्रतिक्ररिया शुरू की गई है |
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
भिवंडी। एम हुसेन। विगत तीन दिनों से हो रही तेज़ बरसात में शहर से सटे भिवंडी तालुका के ग्रामीण भाग के खोणी ग्रामपंचायत क्षेत्र के खाड़ी पार क्षेत्र स्थित एकता चौक के पास एक तीन महला जर्जर इमारत का हिस्सा शनिवार की अल सुबह भरभरा कर ढह गया | संयोगवश सुबह का समय होने के कारण बिल्डिंग के निचले हिस्से की दुकानें बंद थीं, जिससे कोई जनहानि नही हुई | स्थानीय नागरिकों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि उक्त दुर्घटना घटने के पांच घंटे बाद भी भिवंडी तहसीलदार कार्यालय के आपत्ति व्यवस्थापन विभाग को सूचना नही मिल सकी थी | तहसील कार्यालय के आपत्ति व्यवस्थापन विभाग की इस लपरवाही के विरुद्ध नागरिकों ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की है |
गौरतलब हो कि भिवंडी शहर से सटे खोणी ग्रामपंचायत क्षेत्र के खाड़ी पार क्षेत्र स्थित एकता चौक के पास मटरू सेठ नाम की एक पुरानी तीन महला इमारत है | जिसे तीन वर्ष पूर्व एमएमआरडीए व ग्राम पंचायत प्रशासन ने अति धोखादायक इमारत घोषित किया था | इस इमारत में 14 परिवार रहते थे | बिल्डिंग के तल महले पर कुल 10 दुकानें हैं | इमारत को जर्जर घोषित होने के बाद प्रशासन ने नोटिस देकर 12 परिवार से घर खाली करा कर उन्हें रहने के लिए अन्यत्र भेज दिया था | इसके बावजूद दुर्घटना के समय दो परिवार जान हथेली पर लेकर बिल्डिंग में रह रहे थे | जिन्हें खाली करने के लिए बिल्डिंग मालिक की तरफ से दबाव व बातचीत चल रही थी | तीन दिन से हो रही तेज़ बरसात के कारण शनिवार को तड़के इमारत के पहले महले के एक हिस्से की छत व दीवार अचानक भरभरा कर ढह गई | दुर्घटना रात में हुई, इसलिए दुकानें बंद थी | संयोगवश इस दुर्घटना में कोई जनहानि नही हुई | बिल्डिंग में रह रहे 2 परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है | अब बिल्डिंग से दूकान मालिकों को खाली कराने की प्रतिक्ररिया शुरू की गई है |
Post a Comment
Blogger Facebook