Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन

भिवंडी, कल्याण - कोलसेवाडी स्थित निवासी आया का काम करने वाली महिला ने पाच वर्षीय लडकी को भिवंडी लाकर विक्री करने का प्रयास कर रही थी, जिसे ठाणे अपराध शाखा की पुलिस ने देवजीनगर क्षेत्र से जाल बिछाकर बच्ची को मुक्त कराया तथा बच्ची की विक्री करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है .पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभा बन्सी गायकवाड ( 50 निवासी . कोलसेवाडी ) नामक महिला को पांच वर्षीय बच्ची विक्री प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है .यह महिला कल्याण स्थित आया का काम करती थी जिस घर में काम करती थी उसी घर की पाच वर्षीय बच्ची को घुमाने लेकर जाऊं यह कहकर बच्ची को भिवंडी के नारपोली देवजीनगर स्थित लेकर आई और 20 हजार रुपये में विक्री करने का प्रयास कर रही थी .उक्त घटने की सूचना ठाणे अपराध शाखा के अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंधक कक्ष के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र दौंड़कर को मिली। सूचना मिलते ही इन्होने महिला पुउनि. कल्याणी पाटिल ,एएसआय एस.बी.चव्हाणके,पुना.निशा कारंडे ,अविनाश वावरेकर ,राजू महाले ,तानाजी वाघमोडे सहित पुलिस टीम को कार्रवाई के लिए आदेश दिए, यह टीम तत्काल रूप से भिवंडी पहुंची और जाल बिछाकर विक्री करने वाली शोभा गायकवाड को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को मुक्त कराया . उक्त विक्री प्रकरण में शोभा गायकवाड़ के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन में बाल न्याय ( बालकांची काळजी आणि संरक्षण ) कायदा 2015 कलम 81 प्रमाणे मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया है। उक्त महिला आरोपी को नारपोली पुलिस स्टेशन के पुनि.पी. एम. भालेराव ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने ६ जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने के लिए आदेश दिया है। 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger