Ads (728x90)

मोडक सागर, तानसा के साथ साथ तुलसी झील भी भरने के मार्गपर -
मुंबई / संवाददाता - मुंबई को पानी वितरण करने वाली सातों झील परिसर में पिछले महीने से अच्छी बरसात होने से २३ जुलाई तक १२ लाख २५ हजार दशलक्ष लिटर पानी जमा होने से मुंबईकर नागरिको की वर्ष भर की पानी की समस्या मिट गयी है. जिसमे मोडक सागर व तानसा यह दोनों झील भर गयी है. उसके साथ साथ अब तुलसी झील भी भरने के मार्गपर है. सोमवार या मंगलवार को यह झील भरकर बहने लगेगी यह संभावना जताई जा रही है.

मुंबई में वर्षभर बेहतर पानी वितरण करनेवाली ७ झील में १ अक्टूबर में १४ लाख ४७ हजार ३६३ दशलक्ष लिटर पानी जमा होना आवश्यक है. मुंबई में पानी वितरण करने के लिए सभी झील भरनेपर १४ लक्ष ४७ हजार दशलक्ष लिटर जमा होता है. यह पानी वर्षभर सव्वा करोड़ मुंबईकर नागरिको
को वर्षभर वितरण किया जाता है. एखाद वर्ष बरसात कम होनेपर १२ लाख ५० हजार दशलक्ष पानी जमा होनेपर नागरिको से कटोती करकर वर्षभर पानि वितरण किया जाता है. झील परिसर में अच्छी बरसात होने से बरसात का ऑगस्ट व सितम्बर इन दो महीने बरसात बाकी है. इसलिए सातों झील सितम्बर के आखिर तक भरकर बहने लगेगी.

मोडक सागर झील भरने से १८ जुलाई की सुबह ६.३२ बजे बांध का दो गेट खोला गया था. इन झीलों से मुंबई में प्रत्येक दिन ४५५ दशलक्ष लीटर पानी वितरण किया जाता है. मोडक सागर के बाद तानसा झील भी १८ जुलाई की सुबह ४.५५ बजे भरकर बहने लगी. मुंबई में पानो वितरण करने वाली तुलसी झील भी भरकर बहने के मार्गापर है. तुलसी झील में पानी जमा होने की क्षमता १३९.१७ मिटर है २३ जुलाई की सुबह तक १३८.८१ मिटर पानी जमा है. . इसलिए इसी तरह बरसात होनेपर सोमवार को तुलसी झील भरकर बहने लगेगी. २३ जुलाई की सुबह ६ बजे पानी की रिपोट के अनुसार मुंबई को पानी वितरण करनेवाली झीलों में १२ लाख २५ हजार ८६६ दशलक्ष लिटर पानी का संग्रह उपलब्ध है. यह पानी वितरण मुंबईकरो ३२६ दिन पूरा पड़ेगा इतना है.



२३ जुलाई २०१७ को पानी की स्थिती
झील का नाव          झील की क्षमता (दशलक्ष लिटर)
अप्पर वैतरणा         १५४६३४
मोडक                     १२८९२५
तानसा                    १४४४७५
मध्य वैतरणा          १७६५७७
भातसा                   ५९५०९२
विहार                    १८६१०
तुलसी                   ७५५३

कुल            १२२५८६६


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger