Ads (728x90)

 


आग्रा, हिन्दुस्तान की आवाज, अजहर उमरी

फ़ीरोजाबाद, सामाजिक संस्था गुलशने रज़ा वैलफेयर सोसायटी की ज़ेर -ए-निगरानी संस्था द्वारा आयोजित समर कैम्प व इस्लामी नॉलेज कम्पटीशन का समापन समारोह व पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, प्रोग्राम में जनपद के सम्मानित व्यक्तियों को सम्मान-पत्र भी दिया गया,प्रोग्राम में मुख्य अतिथि मौलाना इरफान रज़ा मिस्बाही, विशेष अतिथि मनीष असीजा जी (विधायक शहर, फ़िरोज़ाबाद ) सालिम शुजा अंसारी, काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली साहब (शहर काज़ी फ़िरोज़ाबाद ) हाफ़िज़ कारी मोहम्मद रफीउद्दीन साहब की मौजूदगी रहे । कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अरशद खान रज़वी ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वाजिद अली नूरी साहब ने की। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी अतिथियों न अपने विचार प्रकट किये- कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद अरशद खान रज़्ावी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था द्वारा वरिष्ठ उर्दू पत्रकार और तमाम पत्रकार यूनियन से जुड़े अज़हर उमरी को मुल्क के पहले उर्दू पत्रकार मौलाना बाकर अवार्ड से नवाज़ा गया,, उर्दू पत्रकार अफ़ज़ाल अहमद को और समाज सेवी मनीष गुप्ता जी को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया
 शहर विधायक मनीष असीजा जी ने कहा, ‘‘गुलशने रज़ा वैलफेयर सोसायटी की सरपरस्ती में आयोजित ‘‘इस्लामिक समर कैम्प’’ क्लासेज के माध्यम से गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे/बच्चियों को दुनिया के किसी भी काम के लिये सबसे पहली ज़रूरी और बुनियादी तालीम से रू-ब-रू कराने के इस प्रयास की मैं तहे दिल से तारीफ करता हूँ। सबसे पहली, सबसे ज़रूरी और सबसे बुनियादी तालीम वह है कि हर इंसान अपनी समझ और बूझ को अपने पवित्र पावन धर्म के उसूलों की कसौटी पर कसकर अपनी ज़िंदगी बसर करे। अपने से पहले अपने परवरदिगार के द्वारा बनाई गयी दुनिया के लिए सोचे और सोचते वक्त अपने परवरदिगार के बताये रास्ते पर चले। यही उद्देश्य से शुरू की गयी इस प्रतियोगिता के सभी आयोजकों प्रतिभागियों और सहयोगियों को बहुत-बहुत बधाई।

शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़् अली ने कहा कि संस्था का यह प्रोग्राम काबिले तारीफ रहा और कार्यक्रम के आयोजक और सहयोगी मुबारकबाद के पात्र हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई होती है और दिमाग का विकास होता है। संस्था इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करती है जिसके लिए संस्था के संयोजक बधाई के पात्र हैं।

 सालिम शुजा साहब ने कहा, ‘‘गुलशने रज़ा वैलफेयर सोसायटी का
 कदम इस दौर में एक हौसला अफ़ज़ाई कदम है जिस से मुआशिरत के अलावा मज़हबी तालीम का सरचश्मा जारी है अल्लाह इसे अपने फज़्लो करम से हमेशा जारिओ सारी रखे

मौलाना इरफान रज़ा मिस्बाही ने कहा, ‘‘गुलशने रज़ा वैलफेयर सोसायटी की तरफ से आाज के दौर में जो ये कदम उठाया गया है ये हमारी नस्ल के लिए बहुत बेहतर और उम्दा है जिस से हमारी नस्ल का मुस्तकबिल रौशन होगा। अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त इस को कुबूल फरमाए।
 वरिष्ट पत्रकार अज़हर उमरी ने कहा कि आज के वक़्त की ज़रूरत है इस्लामी कम्पटीशन, मौजूदा हालत में कान्वेंट की तालीम की वजह से मज़हबी तालीम पर असर पड़ रहा है इसलिए ‘गुलशने रज़ा वैलफेयर सोसायटी की कोशिश कबीले तारीफ़ है, इस तरह के मुक़ाबले से बच्चो में नयी सोच पैदा होगी, उनका ज़हन मज़हब की तरफ झुकेगा,
 आल इंडिया इत्तिहाद मुस्लेमीन के आगरा जिला सदर हाजी इदरीस अली ने कहा कि आज के वक़्त में नौजवान तबका मज़हब को समझ तो रहा है लेकिन उस तरह से नहीं जिस तरह से समझना चाहिए, इस तरह के मुक़ाबले से नौजवानो में मज़हबी मालूमात का इज़ाफ़ा होगा
 संस्था के संयोजक हाफिज मोहम्मद अरशद खान रज़वी ने सभी अतिथियों, सहयोगियों व शहर विधायक श्री मनीष असीजा जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया तथा प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
 अंत में पुरस्कार वितरण समारोह में शहर विधायक ने प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नूर अफशा, द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शिफा अख्तर, तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कैफ फातिमा तथा अंतिम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नेहा को पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मदरसे की छात्रा स्वालेहा आलम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
> इस अवसर पर प्रमुख रूप से मु0 अज़हरउददीन, वसीम निहाल, मु0 ज़्ाहीन, मु0 आदिल, दिलशाद अली राजू, हादी जावेद, आज़्ााद अह

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger