संत गाडगे महाराज उद्यान का मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे उद्घाटन करते हुवे
भारी पुलिस पुलिस बंदोबस्तमें संत गाडगे महाराज उद्यान का हुवा उद्घाटन
मुंबई, घाटकोपर - महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना वार्ड क्र १२६ की नगरसेविका अर्चना संजय भालेराव के नगरसेवक निधीसे मुंबई महानगर पालिक द्वारा बनाये गए संत गाडगे महाराज उद्यान का आज दिनांक २३ जुलाई की सुबह ११ बजे मनसे अध्यक्ष राज ठाकरें के हाथो हस्ते उद्घाटन किया गया . उक्त अवसर पर पार्टी के महासचिव शिरीष सावंत , विभाग अध्यक्ष संजय भालेराव , नगरसेविका अर्चना भालेराव, हाजी इस्तियाक शेख , पूर्व विभाग अध्यक्ष रवींद्र कोठावदे , महाराष्ट्र नवनिर्माण वाहतुक सेना के घाटकोपर पश्चिम के विभाग अध्यक्ष साबीर खान सहित मनविसे विभाग अध्यक्ष संदेश मोरे, शाखाध्यक्ष शरद भावे , अरुण मुलुक, सुनील सुर्वे , सतीश मोरे सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे . उद्घाटन के समय पुलिस का भारी बन्दोबस्त किया गया था.
उद्घाटन श्रेय लेने का विरोधियों ने किया प्रयास
संत गाडगे महाराज उद्घाटन नूतनीकरण का श्रेय लेने के लिए विरोधियो द्वारा प्रयत्न किय . भाजपा पदाधिकारियो ने दोन दिन पहले ही नारियल फोड़कर उद्घाटन का कार्यक्रम करने और इस श्रेय विवाद में सेना के भी शामिल होने से घाटकोपर में उद्धान को लेकर मनसे , भाजपा और शिवसेना में शीतयुद्ध निर्माण हुवा . कार्यकर्ताओं में कोई भी अनुचित घटना न घटे इसलिए पुलिस ने उद्धान पर लगातार तीन दिन से पुलिस ने जोरदार बन्दोबस्त किया था .
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook