Ads (728x90)

मुंबई, हिन्दुस्तान की आवाज,संवाददाता


मुंबई, मासिक समय के पहिले दिन महिलाओ को छुट्टी दे यह. मांग सुट्टी शिवसेना कि नगरसेविका शितल म्हात्रे ने मुंबई के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर को पत्र द्वारा किया है, इस पत्रमे या शितल म्हात्रें ने शासकीय, निमशासकीय और निजी क्षेत्रमें काम करनेवाली महिलाओं को मासिक समय के पहिले दिन छुट्टी दिए जाने की मांग की है.

“मासिक समय यह एक नैसर्गिक प्रक्रिया है. मात्र, इस समय मे महिलाओं को वेदना सहन करना पड़ता है. महिला आपने ऊपर होनेवाली वेदना किसी से कह नही सकती. इसलिए महिलाओ को समजझने की आवश्यकता है. “महिला काम के जगह ८ से ९ घण्टे काम करती है. मात्र मासिक समय के काम करना बहुत कठीन होता है. इसके लिए यह छुट्टी आवश्यकता है, प्रसूतीके बाद महिलाओं को ६ महिने की छुट्टी दी गयी हैन्यांची सुट्टी. मासिक समय के पहिले दिन कुछ निजी कंपनीया छुट्टी घोषित की है. दुनियाभर में अनेक देशो में मासिक समय मे महिलाओं को छुट्टी दी जाती है. इटली, चीन, दक्षिण कोरिया, जपान और तैवान में भी मासिक समय की छुट्टी दी जाती है. उसी तरह देश मे फिलहाल कुछ निजी कंपनीया अपने महिला कर्मचारियों को यह छुट्टी देते है. फिर मुंबई में भी मासिक समय मे महिलाओ को छुट्टी क्यो ना दिया जाए ? यह प्रश्न उपस्थित करते हुवे इस छुट्टी का गैरवापर न हो इसलिए इस बारे में नियमावली बनाई जाए यह मांग भी म्हात्रे ने किया है.

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger