Ads (728x90)


तहसील दिवस में सुनवाई करते डीएम व एसपी




-शेष शिकायतों का एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश


कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। छिबरामऊ तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में विभिन्न विभागों के संबंधित 388 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता व गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए समस्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जगरूप निवासी दीपकपुर छिबरामऊ के चक संख्या 65 गाटा पर दबंगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने संबंधी मामले में उप जिलाधिकारी को स्वयं जाकर समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध रूप से पट्टों तथा सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस मुख्यमंत्री संदर्भ आॅन लाइन जिलाधिकारी पीजी पोर्टल एवं तहसील दिवस में प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर चले जाते हैं। वह किसी बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद मुख्यालय के अधिकारी, तहसील मुख्यालय के अधिकारी व विकास खण्ड मुख्यालय के अधिकारी बिना लिखित अनुमति के बाहर नहीं जाएंगे। पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया। इस मौके पर दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा 59 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी छिबरामऊ मंशाराम सहित क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी व समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger