Ads (728x90)


भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम एच पंडित

भिवंडी।  पिछले दिनों हुए नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में भिवंडी शहर के चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त करके अपना तथा शहर का नाम रोशन किया है ।

 बता दे की नेपाल एकायन कराटे संघ टीम की द्वारा से गत दिनों नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसमे भूटान,नेपाल,ईरान,भारत देश के लगभग तीन सौ कराटे खिलाड़ियों ने स्पर्धा में भाग लिया था, वही इस स्पर्धा में भिवंडी शहर में कराटे प्रशिक्षण दे रही भिवंडी ब्रेव युथ मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने भी इस स्पर्धा में भाग किया था अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मिथुन चूड़ामन भोई,ओम बाजीराव रेनुसे,नीलेश बालकृष्ण चालके व क्रिश नरेंद्र मिटकर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विजयी खिलाड़ियों को आयोजकों द्वारा सम्मानचिन्ह,प्रमाणपत्र व पदक देकर पुरस्कृत किया गया । भिवंडी ब्रेव युथ मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक राजाराम देवसानी ने बताया की हम अपने खिलाड़ियों को अच्छे से अच्छा प्रशिक्षण देने का प्रयास करते है हमारे खिलाड़ियों की जीत ही हमारे लिए गुरुदक्षिणा है लेकिन कराटे के प्रति सरकार भी ध्यान दे जिससे हमारे कराटे खिलाड़ी देश के लिए खेले और नाम रोशन करे । विजयी चारो खिलाड़ियों को स्पर्धा आयोजक मनोज थापा,गगन कुरील,संजीप चौधरी तथा भिवंडी ब्रेव युथ मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के अशोक देवासानी,मिथुन भोई ने उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई दी। 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger