Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन 

भिवंडी। केंद्र व राज्य शासन द्वारा पूर्व सन 1962 से जनता के लिए जारी सस्ते खाद्यान्न सामग्री के वितरण व्यवस्था की गई है, जिसमें मुख्य सहभागी लाइसेंस धारक खाद्यान्न दुकानदार व किरकोल केरोसीन दुकानदारों को बहुत कम कमीशन मिलता है जिसके विरोध में आवाज बुलंद करते हुए राज्य शासन तत्काल कमीशन बढाएं अन्यथा आगामी 1 अगस्त 017 से राशनिंग दुकानदार बेमुदत दुकान बंद कर हडताल करेंगे। उक्त प्रकार की चेतावनी राशनिंग दुकानदारों के तालुका संघटना ने दिया है .तालुका राशनिंग दुकानदार संघटना के अध्यक्ष शांताराम पाटिल ,उपाध्यक्ष अशोक पाटिल ,अनंता पाटिल ,रमेश भोईर ,सचिन बिडवी ,अरुण जाधव ,वामन धिंडा ,विमल तिसकर आदि की उपस्थिति में राशनिंग गोदाम परिसर स्थित एक विशेष बैठक का आयोजन करके सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है । गौरतलब है कि भिवंडी तालुका में 156 राशनिंग दुकानदार तथा 450 किरकोल केरोसीन वितरक हैं.शासन वितरण व्यवस्थापन द्वारा लाइसेंस धारकों को को गेहूं ,चावल वस्तू पर प्रति किलो 70 पैसे तथा शक्कर पर प्रति किलो 11 पैसे इसी प्रकार केरोसीन पर प्रति लीटर 49 पैसे इस तरह अल्प कमीशन दिया जाता है .राज्य शासन द्वारा राशनिंग व केरोसीन वितरकों को वर्षों से बहुत कम कमीशन दिया जारहा है जिसमें हमाली ,दुकान खर्च ,सहायता करने वाले आदि का खर्च भी पूरा नहीं हो रहा है . संघटना की राज्य शासन से मांग है कि जिस तरह से तामिलनाडू शासन द्वारा अन्न महामंडल स्थापित कर इसके माध्यम से सस्ते खाद्यान्न दुकानदार व केरोसीन वितरकों को अनुदान देने के लिए योजना बनाई गई है इसी तरह की योजना बनाकर हमे भी सुविधा उपलब्ध कराई जाए अथवा चतुर्थी श्रेणी का सरकारी कर्मचारी के रूप में स्वीकार किया जाए.तालुका संघटना ने शासन द्वारा राशनिंग व केरोसीन वितरकों को कमीशन बढाने आदि सुविधाएं मिलने हेतु भिवंडी प्रांताधिकारी,तहसिलदार आदि को ज्ञापन देकर मांग की है। यदि राज्य शासन ने राशनिंग वितरकों की मांग को गंभीरता से लेते हुए पूरी करने में रूचि नहीं ली तो आगामी 1 अगस्त से दुकानदार बेमुदत हडताल करेंगे इस प्रकार की चेतावनी वितरक संघटना द्वारा दी गई है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger