Ads (728x90)



नगरसेवकों द्वारा उपायुक्त शिंगटे को हटाने की मांग।

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन।

भिवंडी।  भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका चुनाव के बाद पंचवर्षीय कार्यकाल वर्ष 2017 की पहली महासभा में विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मनपा के नवनिर्वाचित नगरसेवकों द्वारा महापौर जावेद दलवी के समक्ष शहर की मूलभूत समस्याओं के निराकरण, शहर विकास सहित गृह कर के साथ जलकर वसूल किये जानें का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया साथ ही जनसमस्याओं को शीघ्र हल करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई। महासभा में नवनिर्वाचित अधिकांश नगरसेवकों नें मनपा उपायुक्त मुख्यालय विनोद शिंगटे की निष्क्रिय कार्यप्रणाली पर कार्य करने का गंभीर आरोप लगाते हुए हटाए जानें की मांग को लेकर जम कर हंगामा किया। मनपा सदन की अध्यक्षता कर रहे महापौर जावेद दलवी नें निर्वाचित नगरसेवकों की बारबार मांग पर मनपा प्रशासन द्वारा गृह कर के साथ ही वसूले जा रहे जलकर को शासन से विचार किये जानें के बाद ही अंतिम निर्णय लिए जानें हेतु 8 दिन के लिए रोके जानें का आदेश दिया है. महासभा के दौरान महापौर द्वारा मनपा सभागृह नेता एवं विरोधी पक्ष नेता के नामों की घोषणा की गई. विभिन्न राजनैतिक पार्टियों द्वारा संख्या बल के अनुसार मनपा स्थाई समिति सदस्यों के नामों का बंद लिफाफा महापौर को सौंपा गया जिसकी घोषणा महापौर जावेद दलवी द्वारा करते हुए सदस्यों का स्वागत किया गया. उक्त अवसर पर उप महापौर मनोज काटेकर, मनपा आतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार रणखांब, नगर सचिव अनिल प्रधान सहित मनपा के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे.
 गौरतलब हो कि, भिवंडी मनपा का चुनाव पूर्व 24 मई 2017 को संपन्न हुआ था. मनपा मुख्यालय स्थित महासभा सभागृह में महापौर जावेद दलवी की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित नगरसेवकों की पहली महासभा का आयोजन किया गया. पहली महासभा में नगरसेवकों द्वारा शहर की मूलभूत समस्याएं पानी, साफ़ सफाई, स्वास्थ्य, खराब सड़कों आदि जनहित समस्याओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया. नगरसेवकों द्वारा गृहकर के बिल में जोड़कर की जा रही जलकर की वसूली को गरीबों के साथ घोर अन्याय करार देते हुए महापौर जावेद दलवी से वसूली को रोके जानें पर जोर दिया. नगरसेवकों द्वारा एकजुट होकर शहर विकास मुद्दे पर कार्य किये जानें पर बल दिया गया. महासभा में मनपा के वरिष्ठ नगरसेवक विलास आर पाटिल, संतोष शेट्टी, इमरान खान, मदन कृष्णा नाइक, बालाराम पाटिल, सुमित पाटिल, मुख्तार खान सहित पहली बार निर्वाचित सबसे कम उम्र की नगरसेविका कु. रिसिका प्रदीप राका, संजय म्हात्रे, श्याम अग्रवाल आदि नें शहर की मूलभूत समस्याओं के प्रति मनपा सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए महापौर दलवी से निवारण किये जानें की जोरदार मांग की।

मनपा उपायुक्त शिंगटे को हटाने की मांग।।


 सदन में उपस्थित अधिसंख्यक सदस्यों नें मनपा उपायुक्त विनोद शिंगटे की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि, मुख्यालय उपायुक्त शिंगटे को जनहित समस्याओं की जानकारी ही नहीं है इनकी नियुक्ति वित्त विभाग में लेखाकार के पद पर की गई है।फिर भी उनकी नियुक्ति मनमानी तरीके से आयुक्त द्वारा उपयुक्त पद पर की गई है।शिंगटे को स्वास्थ्य,साफ सफाई के साथ मुख्यालय जैसा महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है। शिंगटे को किसी कार्य का कोई अनुभव नही है।अनुभव हीन होने के कारण शहर में प्राणघातक बीमारी डेंगू तथा स्वाइनफ्लू का प्रकोप फैल रहा है।ऐसी स्थिति में शिंगटे को हटाया जाना चाहिए।. महापौर दलवी नें नगरसेवक की सभी अहम बातों पर गौर किये जानें का भरोसा देते हुए जलकर वसूली को 8 दिन हेतु वसूली न किये जानें का आदेश मनपा कर विभाग को देते हुए कहा कि, उक्त मुद्दे पर शासन से चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. एलबीटी बकायेदारों पर समुचित जांच - पड़ताल के बाद ही कानूनी कार्रवाई किये जानें का भरोसा महापौर नें सदन को दिया है.

चुने गये सभागृह नेता, बिरोधी पक्ष नेता व मनपा स्थाई समिति सदस्य,

 भिवंडी मनपा की पहली महासभा में सर्वसम्मति से वरिष्ठ कांग्रेसी नगरसेवक प्रशांत लाड की नियुक्ति मनपा सभागृह नेता पद पर की गई है । मनपा में कांग्रेस पार्टी के बाद सबसे बड़ी पार्टी भाजपा से पहली बार मनपा सदन पहुंचने वाले नगरसेवक श्याम अग्रवाल को विरोधी पक्ष नेता होनें का गौरव प्राप्त हुआ है।
 महासभा में सभी राजनैतिक दलों द्वारा संख्या बल के आधार पर 16 स्थाई समिति सदस्यों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया है । जिसकी घोषणा महापौर द्वारा की गई । मनपा स्थाई समिति सदस्यों में कांग्रेस के 8 सदस्य नामित हुए हैं जिसमें महापौर जावेद दलवी, इमरान खान, मुख्तार खान, तफज्जुल अंसारी, फरहाज बहाउद्दीन, रिसिका प्रदीप राका, जाकिर बेग मिर्जा, तलहा मोमिन के नाम शामिल है। भाजपा से 4 जिसमें वरिष्ठ नगरसेवक संतोष एम शेट्टी, सुमित पाटिल, नित्यानंद नाडार, प्रकाश टावरे एवं शिवसेना से 2 वरिष्ठ नगरसेवक मदन कृष्णा नाइक, संजय म्हात्रे व कोणार्क विकास आघाडी से 2 अब्बास अली अंसारी, विकास सखाराम निकम को मनपा स्थाई समिति सदस्य होनें का गौरव प्राप्त हुआ है.


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger