Ads (728x90)


हिन्दुस्तान की आवाज

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा,  सोनिया गांधी ने आज ईद उल फितर के मौक़े पर सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई  प्रेषित की। श्रीमती गांधी ने कहा 30 दिन रोजे रखने के पश्चात मनाया जाने वाला ईद का त्यौहार भाईचारे, प्रेम व परस्पर सौहार्द का मुबारक मौक़ा है। विश्व में भारतवर्ष ही ऐसा अनूठा देश है जिसमें सभी धर्मों की ये सादगी और प्यार भरा मेलजोल आपसी सम्बन्धों की मज़बूती की जड़ है। ईद के अवसर पर श्रीमती गांधी ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि देश की अनेकता में एकता एवं सांप्रदायिक सौहार्द को जो विध्वंसकारी शक्तियां छिन्न-भिन्न कर देना चाहती हैं वह कभी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगी। सत्य, प्रेम, सौहार्द व भाईचारा सदैव नफ़रत तथा बँटवारे की ताक़तों से जीतेगा और यही हम सब के भारत की ख़ूबी भी है और ख़ूबसूरती भी।
एक बार फिर सब देशवासियों को ईद की शुभकामनाएँ देते हुए श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि ईस मुबारक मौक़े पर हमें महात्मा गांधी के उन विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिसमें वह कहते थे कि, "व्यक्ति को सबसे पहले आत्म नियंत्रण करके मानवता, अहिंसा, प्रेम और सत्य के रक्षार्थ हेतु  कृतसंकल्पित रहना चाहिए, इसी से  देश एवं देशवासियों का कल्याण होगा।"
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger