Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। पूर्व दशम छात्रवृत्ति / दशमोत्तर छात्रवृत्ति  शुल्क  प्रतिपूर्ति योजना के अन्र्तगत आयोजित कार्यशाला में विकास खण्ड कन्नौज व गुगरापुर एवं नगर क्षेत्र के 42 प्रबन्धक/ छात्रवृत्ति प्रभारी शामिल हुए। जबकि 15 विद्यालयों के प्रतिनिधियो  ने हिस्सा नहीं लिया।
इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने ओम शिव पब्लिक महाविद्यालय हाजीनगर कन्नौज, राजकीय महिला महाविद्यालय कन्नौज, मुकुन्द संस्कृत महाविद्यालय कन्नौज, ठाकुर बलदेव सिंह महाविद्यालय बहादुरपुर, चै. महादेव प्रसाद सितावी देवी महाविद्यालय रितुकाला, मुकुन्द संस्कृत उ. मा. वि. कन्नौज, गोमती देवी इंटर कालेज, गोंविन्द माधव सेवा समिति गुलरियनपुरवा, आदर्श जनता उ.मा. वि. रतापुरवा, डी.एस. उ.मा.वि. बाईपास रोड हैबतपुर कटरा, स्वामी च्यवनाश्रम उ.मा.वि. चियासर, मिठानी देवी रामलाल पाल शिक्षा सदन लोहामढ, श्रीमती निर्मला त्रिपाठी हा. से. स्कूल सीहपुर सतौरा तथा राजकीय अभिनव विद्यालय गन्धरापुर कन्नौज के प्रबन्धक/ प्रधानाचार्यों को नोटिस दिया गया है। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल ने विद्यालयों का मास्टर डाटा अपडेट करने, छात्र/छात्राओं द्वारा आन लाइन आवेदन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियो  से अवगत कराया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger