-शनिवार सुबह मोहल्ला नखासा में हुई घटना
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहानकन्नौज। अज्ञात कारणों से भाजपा कार्यकर्ता के घर हमला बोल दिया और मारपीट कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग आ गए। इस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर के मोहल्ला नखासा निवासी सचिन मिश्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे अपने घर के दरवाजे पर खडा था। तभी मोहल्ला शेखपुरा निवासी एजाज, तस्लीम पुत्रगण इलियास दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ आया और हमला बोल दिया। आरोप है कि उपरोक्त लात, घूसों व डंडों से पीटने लगे। किसी तरह जान बचाकर घर के अंदर भागा। तभी आरोपियों ने पीछा करते हुए ईंट पत्थर चला दिए। चीख पुकार सुनकर परिवार व मोहल्ले के लोग दौड पडे। इस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook