Ads (728x90)

भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। भिवंडी शहर में बिजली का कार्यभार सँभालने वाली टोरेंट पावर कंपनी द्वारा शनिवार को भिवंडी में ओस्वालवाडी हॉल अंजूरफाटा स्थित रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित नागरिक तथा बिजली ग्राहक सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे। टोरेंट पावर कंपनी ने इस कार्यक्रम का आयोजन अपने ग्राहकों, नागरिको तथा कर्मचारियों के लिए किया था।जिसमें लगभग ३०० से अधिक लोगों ने पूरी आस्था के साथ कार्यक्रम का आनंद उठाया तो ऐऐ। इस कार्यक्रम में प्रकाश सचनानी, जगदीश चेलारामानी, सुधीर देशमुख, गोविंद राठोड, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, अजय यादव, हबीबुर्रहमान अंसारी, महबूबुर्हमान अंसारी श्रीराज सिंह, मन्नान सिद्दीकी, कुमार फडतरे, नगरसेवक मतलूब सरदार, वसीम अंसारी, प्रकाश टावरे, मलिक मोमिन, एसीपी सैफन मुजावर, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह, शरद भसाले आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।उक्त रोजा इफ्तार पार्टी में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, शांतीनगर पावरलूम एसोसिएशन के अध्यक्ष मन्नान सिद्दीकी ने रोजा जैसे पवित्र त्यौहार की विशेषता पर विस्तार रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि रोजा केवल उपास रखकर भूखे रहने का नाम नहीं बल्कि मानवता व एक दूसरे की पीडा को समझने तथा ईश्वर को खुश करने का नाम रोजा है, इसके माध्यम से यह सीख मिलती है कि भूखे व्यक्ति को खाना खिलाएं, जो निर्वस्त्र हो उसे वस्त्र पहनाएं ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा नंगा न रहे। और भाईचारा व देश में अमन व शांति पूर्ण रूप से स्थापित रहे। इस प्रकार मनोगत व्यक्त करते हुए आयोजक टोरेंट पॉवर कंपनी को बधाई दी और आगामी दिनों में उक्त प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने हेतु अपील की।टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा उक्त कार्यक्रम से यह सन्देश स्पष्ट है कि टोरेंट पॉवर कंपनी मानती है कि अविश्वसनीय बिजली देने के साथ साथ ग्राहकों तथा नागरिको के साथ ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ना भी अनिवार्य है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger