हेमाद्री फाउण्डेशन वाराणासी के तत्वाधान में 25 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज,संतोष देव गिरी
वाराणसी। रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं है। रक्त दान से न केवल कईयों को नया जीवन दान दिया जा सकता है, बल्कि शरीर को स्वस्थ्य भी रखा जा सकता है। यह बाते हेमाद्री फाउण्डेशन वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित रक्त दान शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कही है। उन्होंने कहां कि रक्तदान एक पूण्य भरा कार्य है। इसमें सभी को बढ़चढ कर भाग लेना चाहिए। लोगों को जागरूक करते हुए कहां आपका रक्त किसी को भी जीवन दे सकता है, रक्त अमूल्य है इसका दान जरूर करें। क्योंकि रक्तदान करके किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने अफसोस जाहीर करते हुए कहां कि समाज में व्याप्त कुसंगतियों और जागरूकता के अभाव के कारण अभी भी लोग रक्तदान से झीझकते है। उन्हें डर सताता है कि रक्तदान करने से वह कमजोर हो जायेगें। जो कोरा बकवास है। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ्य और निरोगी होता है। ऐसे में रक्तदान को लेकर फैली भ्रातियों को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहां कि निर्धन व बेसहारा लोगों को जरूरत पड़ने पर तत्काल रक्त मिले इसकी व्यवस्था जहां अधिक से सृदृढ़ ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाने पाये। उन्होंने बताया कि सस्था इसके लिए तत्पर है और इसके लिए दूरगामी योजना भी तैयार की गयी है ताकि ग्रामीण अंचल में भी किसी को रक्त की आवश्यकत पड़ने पर तत्काल उसे रक्त आसानी मुहैया कराया जा सके। इस दौरान संस्था से जुड़े लोगों सहित 25 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में देवेन्द्र प्रताप सिंह, लक्ष्मी पाण्डेय, सोहेल अहमद, धीरेन्द्र यादव, सुमीत जैन, पंकज गुप्ता, अरूण कुमार अग्रवाल, राहुल पटेल, मृत्युंजय कुमार, धीरज जायसवाल इत्यादि प्रमुख थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook