पुलिस टीम ने गैंग के तीन सदस्यों को दबोचा
घटना का खुलासा करते एएसपी केषव चन्द्र गोस्वामी
-पुलिस अधीक्षक ने किया घटना का खुलासा
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहानकन्नौज। कार में बैठाकर लूटपाट करने वाले बदमाषों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से एक तमंचा, लूट की रकम व घटना में प्रयुक्त वैगन आर कार बरामद की गई।
शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक केषव चन्द्र गोस्वामी ने घटना का खुलासा किया। पकडे गए आरोपी सतीष यादव पुत्र राम सेवक निवासी रतनपुर थाना जहानगंज जनपद फर्रूखाबाद, अजय यादव पुत्र फूल सिंह निवासी मदनापुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रूखाबाद व हरिओम जाटव पुत्र वीर सहाय निवासी रतनपुर थाना जहानगंज जनपद फर्रूखाबाद के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा लूटे गए 12 हजार रूपए व विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त वैगन आर कार बरामद की गई। पकडे गए बदमाषों ने 21 मई 17 को कन्नौज बस स्टैंड से वैगनार कार में रामषंकर वर्मा को बिठाकर नकदी लूटपाट कर लेने व साथ ही लूटे गए एटीएम से अगले दिन रूपए निकालए जाने की घटना का खुलासा किया। इसी प्रकार 18 दिसम्बर नन्द किषोर पुत्र चहेते निवासी नजरापुर थाना तिर्वा को गाडी में बिठाकर नगदी लूट ली थी। इसके अलावा अभियुक्तों ने मैनपुरी, एटा, कन्नौज, उन्नाव, हरदोई, कानपुर नगर, शाहजहांपुर, मथुरा आदि में लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। एसपी ने बताया कि यह लोग अपनी गाडी में सवारी बनकर बैठे होते हैं तथा आने-जाने वाले लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने व कम किराया लेने के बहाने बैठा लेते हैं। कुछ दूरी निकलने पर सभी अपराधीगण एक राय होकर उस व्यक्ति को मार-पीटकर पूरा पैसा व कीमती सामान लूट लेते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook