Ads (728x90)

भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन

भिवंडी।  मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित राजनोली नाका के पास जाल बिछाकर कोनगाँव पुलिस ने सांप तस्कर अविनाश अभिमन्यु गोंधले (18) को गिरफ्तार कर उसके पास से मांडूल प्रजाति का दुर्लभ सांप बरामद कर लिया है , जिसकी अनुमानित कीमत 01 लाख रूपए बताई गई है | प्राप्त जानकारी के अनुसार कोनगाँव पुलिस को जानकारी मिली थी कि दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी करने वाला एक युवक सांप बेचने के लिए आ रहा है | सूचना मिलते ही कोन गाँव पुलिस ने शुक्रवार की रात मुंबई-नासिक महामार्ग पर स्थित राजनोली नाका के पास जाल बिछा कर पिंपलॉस, कोलीवाड़ा के रहने वाले युवक अविनाश गोंधले को गिरफ्तार कर उसके पास से दुर्लभ प्रजाति का एक सांप बरामद कर लिया है | पुलिस के अनुसार चॉकलेटी रंग के इस सांप की लंबाई 42 इंच तथा वजन ढाई किलो है | जिसकी बाज़ार में कीमत 01 लाख रूपए बताई गई है | सूत्रों के अनुसार इस दुर्लभ प्रजाति के सांप का प्रयोग असाध्य रोग के उपचार और पैसा की बरसात करने वाले काले जादू-टोना में किया जाता है | कोन गाँव पुलिस ने सांप तस्कर अविनाश के ऊपर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 39(ड) व सह धारा 51 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अविनाश को गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस ने आरोपी को शनिवार के दिन भिवंडी न्यायालय में पेश किया | मा न्यायालय ने आरोपी को एक दिन तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है | मामले की जांच पुलिस नामदार पी.यु. मुनवर कर रहे हैं |



---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger