बाँदा, हिन्दुस्तान की आवाज़, सन्तोष कुशवाहा
बदौसा पुलिस थाना परिसर में रमजान और ईद के त्योहर के मद्देनजर नायब तहसीलदार अतर्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बिजली और पानी की समस्या सम्भ्रान्त नागरिकों ने उठाई। जिसके समाधान के लिए प्रशान नें आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
गुरुवार की साम 6 बजे बदौसा थाना परिसार में पीस कमेटी की बैठक नायब तहसीलदार अतर्रा दिलीप कुमार की अध्यता में में हुई। इस बैठक में रमजान और ईद के त्योहार को आपासी भाईचारा के साथ मनाने का आहवाहन किया गया। दुवरिया प्रधान मकसूद अली नें कहा कि ईद की नवाज जामा मस्जिद में होती है। बदौसा, बरकतपुर, मढवारा, और दतौरा की मस्जिद में ईद की नावज होती है। इन्होने देशराज के दरवाजे से जामा मस्जिद के रास्ते और फिरोज खां के दरवाजे से केवटरा की पाइप लाइन जल संस्थान चित्रकूटधाम मण्डल बांदा के पाइप लाइन के लीकेज और जल भराव की समस्या को प्रमुखता से उठाया। जल संस्थान के लाइन मैन नें 18 जून तक सभी लीकेज बंद करानें की बात कही है। बगीचा पुरवा के मस्जिद के पोल की समस्या, दतौरा गांव में बिजली की समस्या को उठाया। अवधेश कुमार जेई बिद्युत नें समस्या के समाधान का वादा किया।
नायब तहसीलदार दिलीप कुमार नें बिजली, पानी और सुरक्षा ब्यवस्था के समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया तथा कहा कि उनको भरोसा है कि ईद का पर्व आपसी सौहार्द पूर्ण माहौल में पूर्व की बहती सम्पन्न होगा।
दुर्गविजय सिंह थानाध्यक्ष बदौसा नें कहा कि ईद का पर्व बडेही शान्ति पूर्ण माहौल में सभी समुदाय के लोग मिल कर मनाएं अगर किसी को कोई समस्या हो तो खबर करें। बदौसा का इतिहास रहा है कि सभी त्योहार यहां के दोनो समुदाय के लोग मिल कर मनाते हैं।
इस बैठक में आलोक सिंह एसआई, रामरूप एसआई थाना बदौसा, बदौसा प्रधान लालचन्द्र, मकसूद अली, हरीओम सोनकर प्रधान बरछा(ब), फिरोज खाॅ पूर्व प्रधान दुवरिया, जहीर खाॅ पूर्व प्रधान, इस्माइल खाॅ बरकतपुर, कामता प्रसाद पाण्डेय हडहामाफी, हीरालाल वर्मा पूर्व प्रधान भुसासी, वरिश्ठ पत्रकार रमाशंकर सैनी आदि सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
बदौसा पुलिस थाना परिसर में रमजान और ईद के त्योहर के मद्देनजर नायब तहसीलदार अतर्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बिजली और पानी की समस्या सम्भ्रान्त नागरिकों ने उठाई। जिसके समाधान के लिए प्रशान नें आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
गुरुवार की साम 6 बजे बदौसा थाना परिसार में पीस कमेटी की बैठक नायब तहसीलदार अतर्रा दिलीप कुमार की अध्यता में में हुई। इस बैठक में रमजान और ईद के त्योहार को आपासी भाईचारा के साथ मनाने का आहवाहन किया गया। दुवरिया प्रधान मकसूद अली नें कहा कि ईद की नवाज जामा मस्जिद में होती है। बदौसा, बरकतपुर, मढवारा, और दतौरा की मस्जिद में ईद की नावज होती है। इन्होने देशराज के दरवाजे से जामा मस्जिद के रास्ते और फिरोज खां के दरवाजे से केवटरा की पाइप लाइन जल संस्थान चित्रकूटधाम मण्डल बांदा के पाइप लाइन के लीकेज और जल भराव की समस्या को प्रमुखता से उठाया। जल संस्थान के लाइन मैन नें 18 जून तक सभी लीकेज बंद करानें की बात कही है। बगीचा पुरवा के मस्जिद के पोल की समस्या, दतौरा गांव में बिजली की समस्या को उठाया। अवधेश कुमार जेई बिद्युत नें समस्या के समाधान का वादा किया।
नायब तहसीलदार दिलीप कुमार नें बिजली, पानी और सुरक्षा ब्यवस्था के समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया तथा कहा कि उनको भरोसा है कि ईद का पर्व आपसी सौहार्द पूर्ण माहौल में पूर्व की बहती सम्पन्न होगा।
दुर्गविजय सिंह थानाध्यक्ष बदौसा नें कहा कि ईद का पर्व बडेही शान्ति पूर्ण माहौल में सभी समुदाय के लोग मिल कर मनाएं अगर किसी को कोई समस्या हो तो खबर करें। बदौसा का इतिहास रहा है कि सभी त्योहार यहां के दोनो समुदाय के लोग मिल कर मनाते हैं।
इस बैठक में आलोक सिंह एसआई, रामरूप एसआई थाना बदौसा, बदौसा प्रधान लालचन्द्र, मकसूद अली, हरीओम सोनकर प्रधान बरछा(ब), फिरोज खाॅ पूर्व प्रधान दुवरिया, जहीर खाॅ पूर्व प्रधान, इस्माइल खाॅ बरकतपुर, कामता प्रसाद पाण्डेय हडहामाफी, हीरालाल वर्मा पूर्व प्रधान भुसासी, वरिश्ठ पत्रकार रमाशंकर सैनी आदि सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook