Ads (728x90)

उज्जैन, हिन्दुस्तान की आवाज

उज्जैन : समाज के ज्वलंत मुद्दों पर सक्रिय होकर कार्य करने वाली राष्ट्रव्यापी जैन मीडिया संगठन जैन मीडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा देश भर क्व प्रत्येक शहर / जिला/ तहसील/ ग्राम स्तर पर जैन मीडिया क्लब के गठन करने जा रहे है (समस्त सदस्यों को QR code verified ID card सुविधा उपलब्ध) जिसका मुख्य उपदेश्य जैन समाज के मुख्य आधार स्तम्भ की रक्षा करना और जैन धर्म का प्रचार प्रसार देश – दुनिया मे करना होगा। जैन मीडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य मुद्दे इस प्रकार है जिनको अलग – अलग स्थान के आधार पर आवश्यकतानुसार प्राथमिकता दी गयी है :-
1- संत सुरक्षा
विहार के दौरान संतो पर होने वाले हमलो से संतो को सुरक्षा प्रदान करवाने का लक्ष्य।
2- विहार के दौरान संतो के लिए विहार निवास ओर गौचरी/ आहार की व्यवस्था हो सके ऐसे स्थान निर्माण या निर्धारण करना।
3- जैन समाज की मीडिया को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा सम्मानीय नजरो से नही देखने के कारण बमरे जैन पत्रपत्रिकाओं के पत्रकारों को सम्मान नही मिल पाता ना ही कोई शासकीय सुविधाये। हमारे पत्रकारों को भी शासकीय सुविधा और सम्मान का लाभ मिले इसके लिए प्रयासरत।
4- जैन धर्म को लेकर देश दुनिया मे बहुत सी भ्रांतियां फैली हुई है आम जन को जैन धर्म की सच्चाई से अवगत करवाने मीडिया के माध्यम से।
5- जैन धर्म का बच्चा आज क्रिश्चन स्कूलों मव पड़ रहा है जहां उनको आहार भोजन में मांसाहार के साथ निर्मित शाकाहार भोजन उपलब्ध करवाया जाता है एवं भोजन में अंडा आज आम हो चला है जिसको के राज्य सरकार द्वारा भी अनुमति है जिसका फलस्वरूप आज हमारे बच्चे (आने वाली पीढ़ी) आज रास्ता भटक रही है। इस हेतु हमे देश भर के समस्त शहरों में जैन स्कूल का निर्माण करना एवं करवाना है।
6- आर्थिक रूप से कमजोर जैन भाईयो बहनो को रोजगार से जोड़ने हेतु प्रयास करना।
7- आर्थिक रूप से कमजोर जैन भाईयों बहनो को सस्ते इलाज उपलब्ध करवाना।
8- जैन तीर्थो को संरक्षण उपलब्ध करवाने के प्रयास करना। ताकि कोई भी जैन तीर्थ अन्य धर्म या सरकार के अधिग्रहण में ना जाये।
9- जीवदया के लिए निरंतर प्रयासरत।


10- जैन धर्म की लड़कियों द्वारा अन्य धर्म मे जाकर शादी करना यह समाज का आज मुख्य मुद्दा है जिसके कारण समाज मे लड़कियों की कमी एवं अहिंसक समाज की बेटी एक हिंसक समाज का मुख्य अंग बन जाती है। इस हेतु संगठन निरंतर प्रयासरत।


जैन मीडिया संगठन से जुड़ने हेतु संपर्क करें।
संस्थापक – विनायक अशोक जैन लुनिया (जैन)
राष्ट्रीय अध्यक्ष
वरिष्ठ पत्रकार सचिन कासलीवाल
व्हाट्सएप – 8109913008
कॉल – 9981966140



---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger