Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज, एम एच पंडित

भिवंडी, पूर्व माह 24 मई 017 को संपन्न हुए भिवंडी मनपा सार्वजनिक चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 47 सीटों पर विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान वाली पार्टी बन गई है। गौरतलब है कि 90 सीटों वाली भिवंडी मनपा में कांग्रेस पार्टी ने 47 सीटों पर विजय प्राप्त किया तथा भाजपा 19 सीट पर विजय प्राप्त कर दूसरे स्थान पर है वही शिवसेना को 12 सीटों पर विजय प्राप्त हुई। इसी प्रकार कोणार्क विकास आघाडी 4,आरपीआई (एकता) 4,सपा 2,निर्दलीय 2 इस प्रकार कुल 90 सीटों वाली भिवंडी महानगरपालिका है। कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के परिणामस्वरूप पार्टी के वरिष्ठ नगरसेवक जावेद गुलाम दलवी को सर्वसहमति से महापौर तथा शिवसेना के मनोज काटेकर को उपमहापौर चुन लिया गया है। जावेद गुलाम दलवी ने आज भिवंडी मनपा मुख्यालय में आकर महापौर पद ग्रहण किया। उक्त अवसर पर कांग्रेस भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने, प्रदेश सचिव प्रदीप पप्पू राणा, उपाध्यक्ष कुमार फडतरे, अल्पसंख्यक भिवंडी अध्यक्ष तुफेल फारूकी,नगरसेवक अहमद हुसेन सिद्दीकी, मुख्तार मो अली खान, इमरान खान, हाजी नोमान खान, हलीम अंसारी,वसीम अंसारी,प्रशांत लाड, अशरफ मुन्ना, इरफान अंसारी, याकूब अंसारी, अरशद अंसारी, इकबाल सिद्दीकी , डॉ नियाज आजमी, शफीक बाबू, साबिर अरब आदि नगरसेवक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। उक्त अवसर पर महापौर जावेद दलवी नें पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं तथा भिवंडी शांति प्रिय मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास करते हुए पूर्ण बहुमत से हमे विजयी बनाया और भिवंडी मनपा की सत्ता सौंपी है मैं आप तमाम लोगों से वादा करता हूं कि भिवंडी वासियों को पूर्ण रूप से नागरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयासरत रहेंगे और निश्चित रूप से स्वच्छ व सुंदर भिवंडी के सपने को साकार करेंगे, दोस्तो शहर का सर्वांगीण विकास करना व आदर्श भिवंडी का निर्माण ही हमारा लक्ष्य है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger