Ads (728x90)

अभिभावक अवैध स्कूलों में बच्चों को प्रवेश न दिलाएं - मोहिते |



भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन

भिवंडी।एम हुसेन । भिवंडी मनपा शिक्षण मंडल द्वारा घोषित 10 अवैध प्राथ.शालाओं में अभिभावकों से अपनें बच्चों को प्रवेश न दिलाये जानें की अपील करते हुए प्रशासनाधिकारी बीएम मोहिते नें कहा कि अवैध स्कूलों की सूची मनपा शिक्षण मंडल के बोर्ड पर लगाई गई है | जिसका अवलोकन करके ही बच्चों को प्रवेश दिलाया जाए अन्यथा प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी | अवैध रूप से शालाएं चला रहे संचालकों को चेतावनी देते हुए शिक्षा प्रशासनाधिकारी मोहिते ने कहा कि अवैध रूप से चलाई जा रही शालाओं को बंद करें, अन्यथा शिक्षा विभाग नियमों के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी | प्रशासनाधिकारी की चेतावनी से अवैध शाला संचालकों के होश उड़ गये हैं |


गौरतलब हो कि, भिवंडी मनपा शिक्षण मंडल द्वारा मनपा सीमान्तर्गत चल रहे कुल 10शालाओं को अवैध घोषित किया गया है जिसमें एकमात्र शाला उर्दू माध्यम की शेष 9 शालाएं इंग्लिश मीडियम की हैं | मनपा शिक्षण मंडल द्वारा अवैध घोषित शालाओं में, 1-सरस्वती इंग्लिश प्राथ.शाला नवीबस्ती, 2- झायन इंग्लिश स्कूल न्यू गौरीपाडा, 3- अलफलक इंग्लिश शाला न्यू गौरीपाड़ा, 4-दस्तगीर उर्दू प्राथ.शाला कारीवली, 5- अलहिदाया इंग्लिश प्राथ.शाला अपना अस्पताल के पास गैबीनगर, 6- जेड क्यू इंग्लिश प्राथ.शाला बंदर मोहल्ला, 7- कैसरबेग इंग्लिश प्राथ.शाला सलामतपुर नागांव, 8- एकता पब्लिक इंग्लिश प्राथ.शाला गायत्रीनगर, 9- अल रहमान इंग्लिश प्राथ.शाला गायत्री नगर, 10-गीतांजली इंग्लिश प्राथ.शाला पद्मानगर आदि प्राथ.शालाओं का समावेश है | मनपा शिक्षण मंडल प्रशासनाधिकारी बीएम मोहिते के अनुसार, अभिभावकों की सूचना हेतु शिक्षण मंडल कार्यालय मंडई में अवैध शालाओं की जानकारी बोर्ड पर लगाई गई है, जिसकी पड़ताल कर ही बच्चों को प्रवेश दिलाया जाना चाहिए | शिक्षण मंडल प्रशासनाधिकारी मोहिते नें अवैध रूप से शाला चला रहे संचालकों को चेतावनी दी है कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिक्षण नियमों के तहत ही शहर में शालाएं चलेंगी | अवैध शालाओं के संचालकों को शिक्षण मंडल द्वारा चेतावनी नोटिस दी जा रही है | शाला संचालक अवैध शालाओं को तुरंत बंद कर दें अन्यथा नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger