कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते व डीएम को ज्ञापन सौंपते भाकियू नेता
मंदसौर में गोलीकाण्ड की निन्दा, शिवराज सरकार को बर्खास्त करने की मांग
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान
कन्नौज। भारतीय किसान यूनियन ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मप्र के मंदसौर में पुलिस फायरिंग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने व गोलीकाण्ड की सीबीआई जांच तथा किसान आन्दोलन को गंभीरता से लिए जाने की मांग की गई है।
जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि मप्र में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे निहत्थे किसानों पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी। इससे छह किसानों की मौत हो गई और सैकडों किसान घायल हो गए। किसानों के प्रति इस प्रकार का बर्ताव घोर निन्दनीय है। किसी भी आन्दोलन में उनकी समस्याओं पर वार्ता होनी चाहिए। अंग्रेजी शासन की तरह से दमनकारी नीति अपनाकर मप्र सरकार अपने ही किसानों की जान ले रही है। इस तरह का कृत्य लोकतंत्र पर धब्बा है। भारतीय किसान यूनियन उप्र के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कहा कि किसानों पर फायरिंग के जिम्मेदार अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। गोलीकाण्ड की सीबीआई जांच कराई जाए। किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान कर किसानों का कर्ज माफ किया जाए। मप्र सरकार को बर्खास्त किया जाए। मांगे पूरी नहीं होने पर भाकियू पूरे प्रदेश में मध्यप्रदेश के किसानों के समर्थन में चक्का जाम करेगी। इस दौरान मारूफ खां, जाबिद हुसैन, जसीम खां, ज्ञानेन्द्र सिंह राजपूत, हाशिम अली, आमिन हुसैन, रामकुमार दुबे, सुधीर यादव, शबनूर खां, सलीम, तहसीन, मो. मुस्तकीम, श्रीपाल, साजिद हुसैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook