गंगा दषहरा पर स्नानार्थियों की उमडी भारी भीड
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में जलेसर घाट पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
गंगा सफाई के लिए जागरूक करते व शर्बत बांटते सन्मार्ग संस्था के सदस्य व संबोधित करते सतेन्द्र बघेल
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान
जलालाबाद/ कन्नौज। गंगा दषहरा पर कन्नौज के महादेवी घाट जलेसर घाट गुगरापुर में स्नानार्थी श्रद्धालुओं की भारी भीड उमडी। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं स्नानार्थियों का तांता लगा रहा। जलेसरघाट पर नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में मानसी जन कल्याण समिति ने ब्लाक स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम के तहत गंगा नदी एवं इसके कायाकल्प पर तथा गंगा को स्वच्छ अविरल बनाने पर जोर देते हुए युवाओं का आवाहन किया।
नेहरू युवा केन्द्र से टीओटी प्रषिक्षक सतेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि गंगा में होने वाली गंदगी के लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं। इसकी सफाई व स्वच्छता भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी संकल्प लें कि पालिथिन का प्रयोग नहीं करेंगे। केन्द्र और राज्य सरकार गंगा सफाई के लिए पूरा प्रयास कर रही है। गंगा में गिरने वाले नालों को बंद कर रही है। जब तक आम जन मानस दिल से सफाई नहीं चाहेगा तब तक गंगा साफ नहीं हो सकती। कार्यक्रम में जलालाबाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विवेक पाठक ने कहा कि गंगा घाट पर आने का लोगों को अपना अलग-अलग विचार होता है। कोई मौज मस्ती में स्नान करता है कोई गंगा मैया के प्रति श्रद्धा कामना में। महिलाएं पुरानी परम्परा के तहत गंगा स्नान के दिन घरों से पुरानी मूर्तियां, कलेण्डर, पूजा सामग्री लाकर गंगा जी में छोड देती हैं। जिससे गंगा प्रदूषित होती है। महिलाएं उक्त सामग्री को घरों के पास मिट्टी में दबाएं। युवा समाजसेवी शुभम तिवारी ने कहा कि गंगा में गंदगी फिक रही है। उसे बचाने में सरकार का ही नहीं सभी का दायित्व है। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेषक उत्तम ज्योत सिंह राठौर, ब्रज किषोर मिश्रा, विनय अवस्थी, ब्रजेष दुबे, विजय तिवारी, कन्हैया तिवारी, राघवेन्द्र पाण्डेय, रंजीत चैरसिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं को पिलाया गया शर्बत
कन्नौज। गंगा दषहरा के मौके पर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने मीठा शर्बत पिलाकर राहगीरों की प्यास बुझाई। इस दौरान सरायमीरा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, तिर्वा रोड व मकरंदनगर मोहल्ला में कई स्थानों पर शर्बत वितरण का आयोजन किया गया। सरायमीरा स्टेट बैंक के निकट सन्मार्ग संस्था द्वारा दिनभर मीठे शर्बत का वितरण कराया गया। जहां हजारों श्रद्धालुओं व राहगीरों ने अपना कंठ तर किया। इस दौरान सोमप्रकाष शुक्ला, अखिलेष दुबे, अमोल दुबे, रमेष चन्द्र शुक्ला, आदित्य मिश्रा, नन्द किषोर मिश्रा, ब्रजेष दुबे, पुनीत पाण्डेय, अविनाष शुक्ला, सतेन्द्र बघेल, आषू पाण्डेय, अमित मिश्रा, ओमकार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook