Ads (728x90)

प्रतापगढ,हिन्दुस्तान की आवाज, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ, प्रदेश की बाढ़ नियंत्रण, कृषि निर्यात, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद प्रतापगढ़ की प्रभारी मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने कहा है कि जीवन जीने की श्रेष्ठतम विधा योग है और योग से ही व्यक्ति की काया निरोग रह सकती है। श्रीमती सिंह आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में आयोजित विशेष जनपद स्तरीय योग शिविर में मुख्य अतिथि थी। प्रातः 7 बजे दीप प्रज्जवलन कर प्रभारी मंत्री ने योग शिविर का शुभारम्भ किया था। आज के इस विशेष योग शिविर में हजारो युवक/युवतियॉ, स्कूली बच्चे, नगर के प्रबुद्ध नागरिको, स्वयं सेवी संगठनों के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर योग शिविर में प्रतिभाग किया और विभिन्न प्रकार के योगासनों को किया। आज के इस योग शिविर में मा0 सांसद श्री कुंवर हरिवंश सिंह, जिलाधिकारी श्री शरद कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री राजकमल यादव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सोमदत्त मौर्य, पुलिस अधीक्षक श्री शगुन गौतम एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों ने योगाभ्यास किया। राष्ट्रगान के साथ आज के इस विशेष योग शिविर का शुभारम्भ हुआ। पतांजलि योग पीठ के योग प्रशिक्षक श्री प्रवीण कुमार सिंह ने शिविर में सभी प्रतिभागियों को योग विधा से परिचित कराते हुये विभिन्न योगासनों को सम्पन्न कराया। जिसके अन्तर्गत स्कन्ध संचालन, स्कन्ध चक्र, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, भद्रासन, वज्रासन/वीरासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, मकरासन, भुजंगासन आदि प्रकार के योगाभ्यास कराये गये तथा इनके लाभ के विषय में भी जानकारी दी गयी।
योग दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित योग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एल0ई0डी0 के माध्यम से पुलिस लाइन ग्राउण्ड में दिखाया गया। जिसमे मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल श्री राम नाईक प्रतिभाग कर रहे थे। पतांजलि योग समिति प्रतापगढ़ की ओर से योग दिवस के कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया जिसमें रंगोली, विवेक, देवाशीष, काजल, पूनम जी, रेनू, नेहा आदि ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री शगुन गौतम, मुख्य विकास अधिकारी श्री राजकमल यादव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सोमदत्त मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी0एन0 सिंह, एलायन्स क्लब के श्री रोशन लाल ऊमरवैश्य, श्री प्रवीण कुमार सिंह जिला प्रभारी पतांजलि, मण्डल प्रभारी श्री दुर्गेश सैनी, डा0 आर0के0 सिंह, अतुल गुप्ता आदि ने योगाभ्यास में प्रतिभाग किया।



---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger