ज्ञापन सौंपते पूर्व सदर ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव
-एसडीएम को ज्ञापन देकर तेजी से कार्य पूरा कराए जाने की मांग
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान
कन्नौज। तिर्वा क्रासिंग पर निर्माणाधीन ओबर ब्रिज का निर्माण कार्य धीमी गति से होने को लेकर सपाईयों ने उप जिला अधिकारी अतिरिक्त को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व सदर ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में अतिरिक्त एसडीएम रामदास को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि तिर्वा क्रासिंग का ओवर ब्रिज निर्माणाधीन है छः माह पहले 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका था। छूटे हुए कार्य की गति इतनी धीमी है कि अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। मुख्य मार्ग बन्द होने के कारण आय दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आम जनमानस को ऐसी भीषण गर्मी में बडी तकलीफ का सामना करना पडता है। कई बार सेतु निगम अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया। सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य शीघ्र निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया गया लेकिन कार्य न के बराबर हो रहा है। ज्ञापन में निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्र पूरा किए जाने की मांग की गयी है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook