गायत्री यज्ञ में शामिल श्रद्धालु भक्त
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहानकन्नौज। गायत्री जयन्ती समारोह के दूसरे दिन शांति कुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि प्रदीप अवस्थी ने कहा कि अखिल विष्व गायत्री परिवार विष्व के 121 देषांे में भारतीय संस्कृत की अलख जगाकर पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को फैलाने का काम कर रहा है। यहां तीन युवाओं के यज्ञोपवीत संस्कार किए गए एवं रात्रि में पांच हजार दीपकों के झिलमिल प्रकाष ने दीपावली जैसा वातावरण बना दिया। सैकडों श्रद्धालुओं ने गायत्री महायज्ञ में आहुतियां देकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
शनिवार को एस. वी. एस. इण्टर कालेज मंे चल रहे गायत्री जयन्ती समारोह में गायत्री महायज्ञ के दौरान शांति कुंज के प्रतिनिधि राधेष्याम पटेल ने कहा कि माता पिता साक्षात देवता हैं। युवाओं को सीख देते हुए कहा कि पूजा पाठ न कर सको तो कोई बात नहीं लेकिन माता पिता की पूजा अवष्य करो। तुम्हारा जीवन तरक्की की ओर बढेगा। उन्होंने कहा कि अच्छे विचारों में माध्यम से विष्व में शांति हो सकती है। गायत्री परिवार अच्छे विचारों को फैलाने का कार्य कर रहा है। आषुतोष मिश्र, विकास मिश्र, सुमित कुमार जोषी का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। वहीं दिव्यांषु का मुण्डन संस्कार संपन्न हुआ। दृष्टि मिश्रा, अर्चना मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, मनमोहन चैहान, राजेन्द्र कुमार, सुनीता देवी ने दीक्षा ली। सायंकाल सभा में दीपदान यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें पांच हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए। इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बडी संख्या में भाग लिया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook