प्रतापगढ,हिन्दुस्तान की आवाज,प्रमोद श्रीवास्तव
उक्त अवसर पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं परिशांति परिपालित कराये जाने के उद्देश्य से मजिस्ट्रेटो/अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाती है। श्री पंकज वर्मा उप जिला मजिस्ट्रेट सदर प्रतापगढ़ को मा0 प्रभारी मंत्री जी अगुवानी कर पुलिस लाइन अवस्थित मंच तक लाने व कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर वहां से निरीक्षणगृह लाने तक मा0 प्रभारी मंत्री जी के काफिले के साथ-साथ रहेगे। श्री महेन्द्र अपर उपजिलाधिकारी प्रतापगढ़ पुलिस लाइन ग्राउण्ड (कार्यक्रम स्थल) के पीछे उपस्थित रहकर आवश्यक शांति/सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। श्री विजयपाल अपर उपजिलाधिकारी प्रतापगढ़ पुलिस लाइन मुख्य द्वार एवं उसके आस-पास के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में उपस्थित रहकर आवश्यक शांति व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे। श्रीमती परमजीत कोर जिला प्रोबेशन अधिकारी मा0 प्रभारी जी के साथ-साथ लायजन आफिसर के रूप में उपस्थित रहेगी।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि ड्यूटी पर लगाये गये समस्त अधिकारी/मजिस्ट्रेट दिनांक 21 जून को प्रातः 5 बजे से अपने-अपने ड्यिटी स्थल पर उपस्थित होगें एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लगाये गये सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये कार्यक्रम के समाप्त होने व मा0 प्रभारी मंत्री जी के प्रस्थान तक उपस्थित रहकर निर्देशों के अनुक्रम में अपने दायित्व का निर्वहन करेगे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook