Ads (728x90)

बैठक लेते डीएम व एएसपी मौजूद संभा्रंत नागरिक व अधिकारी

कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के लिए सतत निगरानी के निर्देशअफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी ईद-उल-फितर अलविदा रोजा व जगन्नाथ यात्रा सहित अन्य त्योहार को शांतिपूर्ण कुशलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु शांति समिति की बैठक हुई।

बैठक में डीएम ने आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए और प्रतिदिन सडकों व गलियों के कूडे का प्रतिदिन निस्तारण करने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, पेयजल नलकूप व्यवस्था के संबंध मंे दिशा निर्देश दिए। शहरी रोजा अफ्तार के समय पेयजल व्यवस्था व बिजली आपूर्ति के संबंध में जानकारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में जन सहयोग से शांतिपूर्ण रूप से त्योहार संपन्न कराने के संबंध में संभ्रांत नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में समस्त शिक्षा अधिकारियों, थानाध्यक्षों तथा अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में मस्जिदांे, ईदगाहों व अन्य स्थलों में शांति व्यवस्था, सफाई व अन्य व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि त्योहारों में आपसी सौहार्द, प्रेम, एकता व भाईचारा बनाए रखते हुए किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देकर तत्काल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त न किए जाने तथा तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना देने की अपेक्षा की। अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ रखने के लिए सतत निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने जन सामान्य से आपसी सद्भावना एवं सौहार्द बनाए रखने की अपेक्षा की। बैठक में पीस कमेटी के सदस्यों व जन सामान्य ने आवश्यक सुझाव दिए। इस दौरान एडीएम डीपी सिंह, सीएमओ डा. एके पचैरी, समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष तथा पीस कमेटी के सदस्य व अन्य संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger