Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज , एम हुसेन

भिवंडी, भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के गत 24 मई को संपन्न हुए मनपा सार्वजनिक चुनाव में मनपा वार्ड क्र.12 के कांग्रेसी नगरसेवक पर मत के लिए क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान केंद्र के बाहर खुलेआम पैसा बांटे जानें का सनसनीखेज आरोप पराजित प्रत्याशी द्वारा लगाया गया है |

राज्य निर्वाचन आयोग, जिलाधिकारी ठाणे एवं भिवंडी मनपा आयुक्त, ठाणे पुलिस आयुक्त को दिए गए लिखित शिकायत पत्र में मतदान केंद्र के बाहर लगाये गये सीसीटीवी फुटेज की मांग मनपा प्रशासन से की है ताकि सच्चाई का खुलासा हो सके | मनपा नगरसेवक पद की प्राप्ति हेतु वोट की खातिर अपनाए गये भ्रष्टाचारी तरीके के सनसनीखेज खुलासे के प्रकाश में आनें से अधिसंख्यक मनपा नगरसेवकों में हडकंप मच गया है |

गौरतलब हो कि, भिवंडी मनपा का चुनाव गत 24 मई व मतगणना 26 मई को हुई थी | मनपा प्रभाग क्र.12 से कोणार्क विकास आघाडी के पराजित प्रत्याशी विजय चौधरी व समीर सैदुल्ला खान का आरोप है कि, कांग्रेसी प्रत्याशी रहे हलीम अंसारी नें पैनल प्रत्याशियों के साथ मिलकर क्षेत्र स्थित 5मतदान केन्द्रों पर मनपा शाला क्र. 6, 17,रहमतपुरा, नूरीनगर आदि मतदान बूथों के सामनें मतदान हेतु लाइनों में खड़े मतदाताओं को मत के लिए पैसे बांटे हैं जो लोकतंत्र की दृष्टि में नितांत गलत है | शिकायतकर्ताओं नें चुनाव आयोग सहित शीर्ष अधिकारियों को दिए गये लिखित शिकायत पत्र में सच्चाई की जांच सीसीटीवी फुटेज से किये जानें की मांग करते हुए दोषी पाए जानें पर वार्ड क्र.12 से चयनित 4 कांग्रेसी नगरसेवकों का पद तत्काल प्रभाव से रद्द किये जानें की मांग की है अन्यथा न्याय हेतु हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाए जानें की चेतावनी दी है | उक्त सनसनीखेज खुलासे से धनबल के सहारे चुनाव जीत चुके अधिसंख्यक नगरसेवकों की नींद उड गई है |

मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे नें कहा कि,मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को प्रभावित किये जानें हेतु पैसा बांटे जानें का मामला अति गंभीर है | सीसीटीवी फुटेज की जांच साइबर सेल को सौंपी जायेगी जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्यरत अधिकारियों सहित प्रत्याशियों पर जनप्रतिनिधि नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई जरूर की जायेगी |

[ कांग्रेसी नगरसेवक हलीम अंसारी नें मतदाताओं को पैसे बांटे जानें के आरोप को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को नाश्ता हेतु पैसा दिया गया था, जिसकी जानकारी चुनाव खर्च में दी गई है | इसी बात को तिल का ताड़ बना कर पराजित हताश विरोधी दुष्प्रचार कर रहे हैं ]

[ इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर भिवंडी शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू ने कहा कि यह सब षड्यंत्र भाजपा और उसकी सहयोगी कोणार्क विकास अघाड़ी आपस में मिलकर कर रहे हैं, ताकि, कांग्रेस का महापौर भिवंडी मनपा में न बन पाए | शोएब गुड्डू ने कहा कि भिवंडी की जनता ने मनपा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया है | 90 नगरसेवकों में से 47 नगरसेवक कांग्रेस के निर्वाचित हुए हैं | भाजपा को केवल 20 सीटें ही हाथ लगी हैं, भाजपा अपनी हार पचा नही पा रही है | जनता द्वारा दिए गए जनादेश के विरुद्ध जाकर भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करने में जुटी है | कांग्रेस पार्टी विरोधियों के इस प्रकार के षड्यंत्र की चाल से पूरी तरह वाकिफ हैं | भाजपा कितनी भी राजनीतिक षड्यंत्र कर ले, महापौर कांग्रेस का ही बनेगा ]



---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger