Ads (728x90)

- स्वच्छ मन के लिए अत्यन्त आवश्यक है राजयोगः राजन पाठक

-विंध्याचल में प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया योग दिवस पर राजयोग शिविर


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विंध्याचल शाखा के तत्वाधान में निर्माणाधीन शिव शक्ति वरदानी भवन म्यूजियम के हाल में अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर देर शाम विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के परम्परानुसार परमात्मा वंदना से की गई। तत्पश्चात शाखा की संचालिका बीके बिंदु ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान राजयोगिनी ब्रहमाकुमारी बिन्दु दीदी ने संस्था के मूल उदे्श्य एवं राजयोग का जीवन में महत्व पर विशेष प्रकाड डालते हुए सभी को राजयोग की उपयोगिता से अवगत कराया। कहा समाज के सभी व्यक्ति के लिए राजयोग जरूरी है। इसके जरिए भटकाव और कुप्रभावो से न केवल बचा जा सकता है बल्कि समाज के उन्नति और उत्थान भी किया जा सकता है। बहन कुमारी आरती ने राजयोग पर गीत प्रस्तुत किया जिनका साथ बीके सुनील भाई और तबला पर साथ भाई जीतेन्द्र ने दिया। गाजीपुर से आये बीके शिवप्रताप भाई ने अतिथियों सहित सभी भाई-बहनों को म्यूजिकल योग तथा सूक्ष्म व्यायामों से तन, मन को स्वच्छ रखने की विधि से अवगत कराया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ग्यारह ब्रहमाकुमारी बहनों द्वारा राजयोग मेडिटेशन का कराया जाना रहा, जिस समय राजयोग मेडिटेशन कराया जा रहा था उस वक्त पूरा सभागार शांति, प्रसन्नता के प्रकम्पन से गुंजायमान हो रहा था। कार्यक्रम के मुख्यअतिथ नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने आयोजन को अद्भत बताते हुए संस्था के कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा ब्रहमकुमारी भाई और बहन राजयोग के जरिए समाज में नई चेतना लाने का कार्य कर रहे है। ऐसी संस्थाओं के जरिए सभी को समाज से जुड़ समाज के उत्थान भरे कार्यो में लगना चाहिए। समाजसेवी मोहन लाल आर्या ने अपने अनुभवों से उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि राजयोग आज की आवश्यकता है। यह सभी के लिए उपयोगी है। विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा स्वच्छ मन के लिए राजयोग अत्यन्त आवश्यक है। इसी प्रकार राकेश शुक्ला, गुलाब चन्द्र पांडेय ने भी राजयोग का जीवन में महत्व एवं सभी को इसे करने पर विशेष बल दिया। कहा जीवन को यदि सुखमय एवं स्वस्थ बनाना है तो राजयोग को अपनाना ही होगा। राजयोगिनी बिंदु दीदी ने सभी आगंतुकों को श्रीकृष्ण की प्रतिमा व प्रसाद देकर सम्मानित करते हुए सभी से राजयोग मेडिटेशन को सीखने के लिए निमंत्रण दिया। इस मौके पर नगर क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में सम्मानित भाई बहन व मीरजापुर से बीके भाई-बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पंड़ा समाज के अध्यक्ष राजन पाठक, पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक केके मिश्र, माहन लाल आर्य, गुलाब चन्द्र पांडेय, विभाग कार्यवाह विंध्याचल प्रभाग सोहन लाल श्री माली, राकेश कुमार शुक्ला आदि प्रमुख मौजूद रहे। सभी आगंतुकों को संस्था की परम्परा के अनुसार तिलक, बैज, अंगवस्त्रम प्रदान करके स्वागत किया गया। तत्पश्पचात संस्था की नन्ही बच्चियों कुमारी नैन्सी, कुमारी दिव्यांशी द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। अंत में ब्रहमाकुमारी बिन्दु दीदी ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन बीके प्रदीप ने किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger