Ads (728x90)

मुंबई, दि. ८ : राज्य के सोलह ज़िलों में वाणिज्य बैंकों के सहयोग से आसान फसल ऋण अभियान प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, ऐसे निर्देश आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए। इस मुद्दे पर आज सहकार व विपणन विभाग की योजना एक बैठक में तैयार की गयी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की।

इस बैठक में सहकार मंत्री सुभाष देशमुख, विपणन राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत, सहकार विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. एस. संधू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव प्रवीण सिंह परदेशी, सहकार आयुक्त चंद्रकांत दळवी, चीनी आयुक्त संभाजी कडु-पाटिल, महसूल विभाग की प्रधान सचिव वन्दना कृष्णा तथा विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के प्रतिनिधि व सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

६ जून से राज्य के धुले, नंदुरबार, नाशिक, जलगाँव, सोलापुर, परभणी, हिंगोली, जालना, बीड, उस्मानाबाद,नांदेड, यवतमाल, अमरावती, बुलढाणा, नागपुर व वर्धा इन १६ जिलों में वाणिज्य बैंकों के सहयोग से सहकार विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, कृषि सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, तलाठी, जिला बैंकों के निरीक्षक व संस्था सचिवों की उपस्थिति में किसान मेले का आयोजन कर आसान फसल ऋण अभियान चलाया जाएगा । यह अभियान ३१ जुलाई तक चलेगा ।

बैठक में मुख्यमंत्री ने जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों को, राज्य सहकारी बैंक व सक्षम व्यापारी बैंकों के माध्यम से किसानों को फसल ऋण वितरण करने संबंधी जानकारी प्राप्त की ।

शीतगृह व विपणन मूल्यवर्धित श्रृंखला (value added chain) तैयार करने के लिए महाराष्ट्र राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन तथा महाराष्ट्र राज्य कृषि विपणन मंडल की उपाय योजना की जानकारी भी मुख्यमंत्री ने प्राप्त की ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger