प्रतापगढ,हिन्दुस्तान की आवाज,प्रमोद श्रीवास्तव प्रतापगढ
प्रतापगढ, 14 जून से लेकर 16 जुलाई तक आयोजित किये जाने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ जिला महिला चिकित्सालय में पूर्वान्ह 10 बजे जहां विधायक सदर श्री संगम लाल गुप्ता जी ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर माह का शुभारम्भ किया वहीं मुख्य विकास अधिकारी श्री राजकमल यादव ने राज्य पोषण मिशन योजना के तहत अपने द्वारा गोद लिये गांव कलीमुरादपुर में 09 माह की बच्ची रियांशी को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर इस माह का शुभारम्भ किया। शासन के निर्देश के क्रम में आयोजित किये जाने वाले इस माह के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को विटामिन-ए की खुराक पिलायी जानी है जिसके लिये मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कार्ययोजना तैयार कर यह अभियान चलाया जायेगा। अभियान का उद्देश्य यह है कि बच्चो को रतौंधी एवं अन्य सम्बन्धित रोगों से बचाया जा सके।
जिला चिकित्सालय में आज सदर विधायक जी का सी0एम0एस0 डा0 ए0के0 त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर माह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 एस0सी0एल0 द्विवेदी ने बताया कि माह के दौरान जिले में 0 से लेकर 5 वर्ष तक के कुल 4 लाख बच्चो को विटामिन-ए की खुराक पिलायी जायेगी। जिला महिला चिकित्सालय में इस अवसर पर सी0एम0एस0 के अतिरिक्त ए0सी0एम0ओ0 डा0 एम0 नारायण, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री राजशेखर, एच0ई0ओ0 श्री आर0पी0 सिंह सहित अन्य चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook