जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते सभासद
-बैठक भत्ता न मिलने का लगाया आरोप
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान
कन्नौज। नगर पंचायत सौरिख के सभासदों ने जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही बैठक भत्ता न मिलने की शिकायत की। ज्ञापन में कहा गया कि नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था के नाम पर 82500 रूपए प्रतिमाह निकाला जा रहा है। इसके बाद भी सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। नाली व नाले टूटे व कीचड से भरे पडे हैं। नगर के वार्ड नंबर 1 संजय नगर, इन्द्रानगर, सुभाष नगर, नेहरू नगर व अन्य सभी वार्डों में जल निगम द्वारा खोदी गई सडक जल निगम के द्वारा सही की जा रही है। जबकि गढ्ढा मुक्त के नाम पर संजय नगर का स्टीमेट चार लाख व इन्द्रानगर मंे 3 लाख 32 हजार का बनाया गया है। गढ्ढामुक्त के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ है। नगर में लगी अधिकांश सोलर लाइटें खराब हैं। उनकी बैटरी बदलने के नाम पर लाखों रूपए निकाले गए, जबकि बैटरी पुरानी लगी हैं। नगर में पेयजल व्यवस्था अत्यंत खराब है। नेहरू नगर में मंदिर के पास लगा नल वर्षों से खराब है तथा संजय नगर व सम्पूर्ण वार्डों में लगे हैण्डपम्प सही कराए जाएं। वार्ड नंबर 8 गांधी नगर के विधूना रोड पर दिनेश कुमार पाल के घर के सामने बना नाला कीचड से भरा व कई महीनों से जाम पडा है। जिससे नाले का गंदा पानी घरों में घुस रहा है। संजय नगर वार्ड नंबर एक सकरावा रोड पर छह माह से नाले मंे गंदा पानी भरा है। नगर में शीतल पेयजल हेतु खरीदे गए 11 फ्रीजों में से आठ ही लगाए गए हैं, तीन फ्रिजों का पता नहीं है। जो आठ लगे हैं, उनमें से अधिकांश खराब हैं। नगर पंचायत में खरीदी गई तीन एसी में से एक ही आॅफिस मंे लगी है दो का पता नहीं है। नगर पंचायत के लिए खरीदे गए तीन फ्रिजों में से एक ही आॅफिस में रखा है जबकि दो का पता नहीं है। नगर पंचायत द्वारा खरीदी गई काबिंग मशीन वर्षों से बंद पडी है। नगर पंचायत सब्जीमण्डी में एक बडा कमरा आॅफिस हेतु कहकर बनाया गया। जिसमें दो शटर लगवाकर दुकानों में बांटकर अपने चहेतों को आवंटित किया जा रहा है। आजाद मार्केट के ऊपर बने दो कमरे भी खास चहेतों को आवंटित किए जा रहे हैं। इस दौरान सभासद बहार अली, कृष्णकांत शाक्य, अनिल कुमार, आसिमा बेगम सहित दर्जनों सभासद मौजूद रहे। वहीं सभासदों ने बैठक भत्ता न मिलने का आरोप लगाया। सभासदों का कहना था कि नगर पंचायत में होने वाली बैठक के लिए आने जाने का बैठक भत्ता जब से 1000 रूपए प्रतिमाह हुआ है। तब से आज तक केवल चार हजार रूपए ही मिला है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook