घायल युवक इलाज के लिए जाता, जिला अस्पताल में भर्ती घायल
-गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान
कन्नौज। मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से नाजुक हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
सदर कोतवाली के अकबरपुर गांव में रविवार सुबह मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि बबलू, जीसान पुत्रगण शमशुल, शमशुल पुत्र इशाद, नायाब, फैयाज पुत्रगण इलियास, शान मोहम्मद, राजू पुत्रगण इकलाम, मो. हाशिम पुत्र भज्जू द्वारा चलाई गई गोली 16 वर्षीय मो. आकिल पुत्र असलम की कमर में लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जबकि इस बीच हुई मारपीट में नइमुद्दीन पुत्र सद्दीक अहमद व मोनीस पुत्र अजीमुद्दीन घायल हो गए। घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर गांव में दहशत फैल गई।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook